हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पत्नी ने अवैध संबंध से मना किया तो दोस्तों ने उसके पति को उतारा मौत के घाट - कुटानी गांव पानीपत

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि आकाश की पत्नी के साथ उनके अवैध संबंध थे. जब आकाश की पत्नी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने आकाश को पहले शराब पिलाई. इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

panipat wife affair
panipat wife affair

By

Published : Dec 17, 2020, 8:50 PM IST

पानीपत: कुटानी गांव का 23 साल आकाश 10 दिसंबर से लापता था. गुरुवार 17 दिसंबर को पुलिस ने विकास के शव को तालाब से बरामद किया है. आकाश का शव भैंसवाल गांव के पास तालाब से बरामद हुआ है. युवक के दो दोस्तों ने ही आकाश की गला दबाकर हत्या की थी.

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि आकाश की पत्नी के साथ उनके अवैध संबंध थे. जब आकाश की पत्नी ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने आकाश को पहले शराब पिलाई. इसके बाद उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.

पत्नी ने अवैध संबंध से मना किया तो दोस्तों ने उसके पति को उतारा मौत के घाट

आरोपियों ने आकाश के शव को तालाब में फेंक दिया था. हत्यारोपी की निशानदेही पर किला पुलिस ने तालाब से शव को बरामद किया. दोनों आरोपी दोस्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं. किला थाना क्षेत्र के एक गांव का 23 वर्षीय युवक भैंसवाल गांव के पास पाइप की फैक्ट्री में नौकरी करता था. युवक 10 दिसंबर को रोजाना की तरह ड्यूटी पर गया, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटा.

11 दिसंबर को परिजनों ने किला थाने में युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई और उसके मूलरूप से राजस्थान व वर्तमान में नूरवाला में किराये पर रहने वाले के एक दोस्त पर शक जताया. किला पुलिस ने उस युवक को उठाकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने हत्या कराना स्वीकार कर लिया. आरोपी ने बताया कि उसके दोस्त की पत्नी से अवैध संबंध थे. अब उसकी पत्नी संबंध जारी नहीं रखना चाहती थी.

ये भी पढ़ें- यमुनानगर में खूनी संघर्ष, एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चढ़ाई गाड़ी, फिर दूर तक घसीटा

आरोपी ने दोस्त की पत्नी को उसके पति की हत्या की धमकी भी दी, लेकिन वो नहीं मानी. इसके बाद दोनों दोस्तों ने आकाश की हत्या की योनजा बनाई. 10 दिसंबर को आरोपी युवक ने एक अन्य दोस्त के साथ मिलकर पहले आकाश को शराब पिलाई और शाम के समय नशा होने पर दोनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को भैंसवाल गांव के पास तालाब में फेंक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details