हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में 'पत‍ि-पत्‍नी और वो' के चक्‍कर में पति ने जहर खाकर जान दे दी - पानीपत सैनी कॉलोनी

पानीपत प्रेमी संग भागी पत्नी ने साथ रहने से किया मना तो पति ने खाया जहर जान दे दी है. मामला पानीपत सैनी कॉलोनी की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं.

husband give life by eating poison
husband give life by eating poison

By

Published : Apr 6, 2021, 6:46 PM IST

पानीपत: सैनी कॉलोनी के एक युवक की पत्नी होली से अगले दिन अपने प्रेमी के साथ चली गई. पति ने किला थाने में शिकायत दी. पुलिस के फोन करने पर सोमवार को पत्नी पानीपत पहुंची. पति ने अपनी पत्नी को मनाने का प्रयास किया. साथ न रहने पर जान देने की बात भी कही. लाख मनाने पर पत्नी के न मानने के बाद युवक ने सल्फास खाकर जान दे दी. सिविल अस्पताल में भाभी और ननंद के बीच खूब हंगामा हुआ. बहनों ने भाभी पर जहर देने का आरोप लगाया है. किला पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें:पानीपत: शादी की नीयत से युवती को साथ ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार

सैनी कॉलोनी की प्रीति ने बताया कि वह चार भाई-बहन हैं और मूलरूप से उत्तर-प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले हैं. बीते कई सालों से सैनी कॉलोनी में रह रहे हैं. उससे बड़ा भाई जितेंद्र गणेश नगर स्थित जुनेजा फैक्ट्री में काम करता था. वह अपनी पत्नी संगीता और दो बेटियों के साथ सैनी कॉलोनी में ही रहता था.

पानीपत में पत‍ि पत्‍नी और वो के चक्‍कर में पति ने जहर खाकर जान दे दी

प्रीति ने बताया कि उसकी भाभी संगीता के हनुमान कॉलोनी के एक युवक के साथ संबंध थे. होली के अगले ही दिन संगीता अपने प्रेमी के साथ चली गई. भाई ने किला थाने में शिकायत दी. पुलिस के फोन करने के बाद सोमवार को संगीता पानीपत आई.

प्रीति ने बताया कि भाई और भाभी दोनों मेरे कमरे पर ही रुके. रातभर भाई ने भाभी को मनाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही. मंगलवार सुबह दोनों उसके कमरे से अपने कमरे पर चले गए. कुछ देर बाद वह भाई के कमरे पर पहुंची तो भाई ने जहर खाया हुआ था और वह मर चुका था. तब भाभी कमरे पर नहीं थी. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को सिविल अस्पताल लेकर आई.

ये भी पढ़ें:पानीपत नहर में नहाने गए बुजुर्ग का शव 36 घंटे बाद मिला

वहीं संगीता ने बताया कि पति सोमवार शाम से ही सल्फास साथ लेकर घूम रहा था, जो उसने छीना था. उसे पति के साथ नहीं रहना है. वह अपनी बेटी के साथ अलग रहता चाहती है. वह नहीं मानी तो मंगलवार को पति सल्फास की दूसरी डिब्बी ले आया.

संगीता ने बताया कि वह बिहार की रहने वाली है। उसका पहले पति से तलाक हुआ था. जिससे उसे एक बेटी गीता है, जो अब 21 साल की है. बताया कि 2011 में उसके माता-पिता ने उसे जितेंद्र को बेचा था. तब वह पानीपत आ गई. जितेंद्र से उसे 7 साल की बेटी वंशिका है. उसने बताया कि वह अपनी मर्जी से अपने गांव गई थी. किसी के साथ भागने की बात से इनकार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details