पानीपत:पानीपत से हरिद्वार जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग की हालात खस्ता हो चुकी है. जरा सी बरसात में यहां जलभराव (panipat haridwar highway waterlogging) हो जाता है जिसके बाद लोगों को परेशानी होती है. अब एक बार फिर शनिवार को बारिश के बाद यहां पानी जमा हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के साथ-साथ, आसपास की कॉलोनियों का गंदा पानी इस सड़क पर निकासी ना होने के कारण इकट्ठा हो जाता है.
दो-दो फुट के गड्ढे इस सड़क पर हो चुके हैं, हर दिन कोई न कोई वाहन चालक यहां चोटिल होता है. हजारों लोग यहां से गुजरते हैं, लेकिन सड़क में हुए गड्ढों की वजह से लोगों को भारी परेशानी हो रही है. वहीं कई बार वाहन चालक इसमें गिर जाते हैं. लोगों का कहना है कि यहां पर ऑटो पलट जाता हैं जिससे सवारी भी गंभीर रूप से घायल हो जाती हैं और दो पहिया वाहन चालक का तो यहां से निकलना ही दुबर हो गया है.