पानीपत: जिले में गुरुवार सुबह से ही तेज बरसात हुई. जिसके चलते गर्मी से लोगों को काफी दिनों बाद राहत मिली है. वहीं दूसरी ओर बरसात का पानी पानीपत के लिए मुसीबत बन गया है.
पानीपत में नेशनल हाईवे पर पानी लबालब भरा हुआ है. मुख्य बाजार हो या कॉलेज, यहां तक कि विधायक के कार्यालय के बाहर भी पानी भरा हुआ है. हर तरफ प्रशासन की पोल खुलती नजर आ रही है.
पानीपत हुआ जलमग्न, प्रशासन के दावों की खुली पोल बरसात के कारण अब लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पानी की निकासी ना होने के कारण सड़कों पर पानी भरा है. यही कारण है कि सड़कों पर गाड़ियां रेंग-रेंग चल रही हैं.
ये भी पढ़ें-पानी-पानी गुरुग्राम! HUDA ऑफिस में बने बाढ़ जैसे हालात
स्थानीय लोगों का कहना है कि ये कोई नई बात नहीं है, क्योंकि हर बार बरसात के समय पानीपत में ऐसे ही हालात होते हैं. प्रशासन इसमें कोई भी सुधार नहीं कर रहा है, जबकि प्रशासन को मानसून से पहले पानी की निकासी की तैयारियां करनी आवश्यक हैं और प्रशासन इसके दावे भी करता है. लेकिन हालात जैसे कि तैसे ही बने रहते हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इस समस्या से निजात दिलाई जाए.