टूटे हुए तटबंधों का मरम्मत कार्य जारी पानीपत:हरियाणा के जिला पानीपत में जलस्तर कम होने लगा है. जिसके बाद सनौली ब्लॉक के तामशाबाद में टूटे तटबंध को दुरुस्त करने का काम भी शुरू कर दिया गया है. शुक्रवार को यहां पर आर्मी के जवान भी मौजूद रहे. इसके साथ ही पानीपत उपायुक्त वीरेंद्र कुमार के निर्देशानुसार जिला राजस्व अधिकारी राजकुमार भौरिया की देखरेख में डंपरों से मिट्टी लेकर कटाव को भरने का काम शुरू किया गया है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में बाढ़ वाले इलाकों से अभी नहीं टला खतरा! भारी बारिश को लेकर इन 3 जिलों में येलो अलर्ट जारी
बता दें कि आर्मी की टीम भी लेफ्टिनेंट कर्नल कौशल छेत्री के नेतृत्व में मौके पर मौजूद है. इसके अलावा सिंचाई विभाग के एक्सईएन समेत अन्य अधिकारी भी काम में जुट गए हैं. उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने दंड प्रक्रिया नियमावली 1973 की धारा-144 के तहत आमजन की सुविधा के लिए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आम जन को यमुना बांध पर जाने से तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है.
गौरतलब है कि जिला पानीपत में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश होने और पीछे से तेज जल प्रवाह होने के कारण यमुना नदी का तटबंध पत्थर गढ़ के नजदीक और कुछ अन्य स्थानों पर भी बांध टूट जाने के कारण तटवर्ती क्षेत्रों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. सिंचाई विभाग द्वारा तटबंधों की मरम्मत का कार्य किया जा रहा है. ऐसे मौके पर गांव के कुछ लोग मरम्मत कार्य देखने के लिए भीड़ लगाकर इकट्ठा हो जाते हैं. जिसके कारण कार्यस्थल पर कार्य करने में असुविधा होती है. लोगों पर भी खतरे का अंदेशा बना रहता है.
यही वजह है कि डीसी ने कार्यस्थल पर भीड़ जुटाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के आदेश जारी कर दिए हैं. यदि कोई भी व्यक्ति आदेशों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा- 188 के तहत दंड का प्रावधान किया गया है. ये आदेश आगामी आदेशों तक लागू रहेंगे.
ये भी पढ़ें:हथिनीकुंड बैराज में घट रहा पानी, यमुना नदी अभी भी उफान पर, यमुनानगर में नगली-13 घाट पर हुआ कटाव