हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: पुलिस ने फिल्मी अंदाज में बदमाशों को पकड़ा, कई दिनों से थी तलाश - panipat news

पानीपत पुलिस ने देर रात तीन बजे हुए मुठभेड़ में दो बदमाशों को पकड़ लिया है. दोनों बदमाश यूपी के रहने वाले हैं. इन बदमाशों ने पहले भी कई अपराध और वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

wanted gangster arrested in panipat

By

Published : Sep 17, 2019, 1:53 PM IST

पानीपत: पानीपत पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. देर रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया है.

देर रात हुई थी मुठभेड़

पुलिस को सूचना मिली थी कि यूपी से कुछ बदमाश रात को वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. रात तीन बजे पुलिस सूचना के मुताबिक दो बाइक सवार को देखा. बदमाश पुलिस को देखते ही भागने लगे. पुलिस ने उन बदमाशों का पीछा किया और मुठभेड़ के बाद इन बदमाशों को पकड़ लिया.

पानीपत पुलिस किया बदमाशों को गिरफ्तार

एक आरोपी को लगी गोली

मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इन आरोपियों की पहचान कपिल और आशु के रूप में हुई है. दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के रहने वाले है.

ये भी जाने-चेकिंग के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब, हरियाणा और अरुणाचल प्रदेश से होती थी सप्लाई

पुलिस ने आरोपी से ये चीजें बरामद की

इन आरोपियों के कब्जे से दो पिस्तौल, 312 बोर, दो जिंदा बम और एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

पहले भी कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

शुरूआती पूछताछ में आरोपियों ने पानीपत करनाल व उत्तर प्रदेश में स्नेचिंग और लूट की दर्जनों वारदातों को अंजाम देने की वारदात को स्वीकार किया है. आरोपी कपिल के नाम पहले भी अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है.

आरोपी कपिल के नाम जानलेवा हमल से लेकर महिला के खिलाफ अपराध और बाइक चोरी की वारदातों की कुल 9 वारदातें हैं. आरोपी 2 वर्ष हरिद्वार जेल में रहने के बाद 2018 में जेल से बाहर आया था.

ऐसे पकड़ा आरोपी को पुलिस ने

पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में आरोपियों ने पुलिस टीम पर चार रोल फायर करते हुए भागने की कोशिश की थी. वहीं पुलिस टीम ने बचाव में जवाबी कार्रवाई की. और अपनी सर्विस रिवाल्वर से नूर रोज फायर करते हुए दोनों आरोपियों को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है.

पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लिया

फिलहाल आरोपी पुलिस की रिमांड पर है. पुलिस का कहना है कि रिमांड के दौरान आरोपी से कई बातों को लेकर खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details