हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: थर्मल पावर प्लांट के पास देखा गया तेंदुआ, आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल - power plant panipat

थर्मल पावर प्लांट की राखी झील में तेंदुआ देखा गया है. थर्मल प्रशासन की सूचना पर पहुंची वन्य-जीव विभाग की टीम ने तेंदुए को काबू करने के लिए पिंजरे लगा दिए हैं.

थर्मल पावर प्लांट में देखा गया तेंदुआ

By

Published : Sep 23, 2019, 2:32 PM IST

पानीपत: जिले के थर्मल गांव में खुखराना की झीलों में पिछले एक महीने से तेंदुआ के घूमने की बात कही जा रही थी. साथ ही गांव के आस-पास तेंदुए का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गांव में तेंदुए के होने की खबर से ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है.

ट्रक चालक ने वन विभाग को इस बात की जानकारी दी है. वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी 3 दिन पहले ही मिली थी. गांव में दो से तीन तेंदुए होने की आशंका जताई जा रही है.

थर्मल पावर प्लांट में देखा गया तेंदुआ, देखें वीडियो

ट्रक चालकों ने दी तेंदुए की जानकारी

थर्मल के चीफ इंजीनियर एसएल सचदेवा ने बताया कि तेंदुए की सूचना ट्रक चालकों से मिली थी. वन्य-जीव विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पैरों के निशान देखे. टीम ने भी तेंदुआ होने की आशंका जताई है. थर्मल की राखी झील पर दो पिंजरे लगा दिए गए हैं. इनमें दो बकरी बांधी गई हैं. पिंजरे पर नजर रखी जा रही है. राख की लोडिंग बंद कर दी गई है.

बच्चों और पशुओं की सुरक्षा पर नजर

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक ने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. इससे सूचना आग की तरह आसपास के गांवों में पहुंच गई. गांव खुखराना के सरपंच प्रतिनिधि संदीप ने बताया कि सबसे नजदीक उनका गांव है. शाम होने से पहले ग्रामीण घरों में कैद हो जाते हैं. बच्चों को दिन में भी घर से बाहर नहीं जाने दिया जाता. पशुओं की भी सुरक्षा की जा रही है.

ये भी पढ़े- करंट लगने से तीन जानवरों की मौत, पशुपालक ने लगाई मदद की गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details