हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शिक्षा के मंदिर में छात्रों से धुलवाए जा रहे हैं बर्तन, बनवाई जा रही हैं रोटियां - sapna

पानीपत के गांव उझा के सरकारी स्कूल में छात्राओं से बर्तन साफ कराने और रोटी बनवाने का वीडियों बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. जिससे साफ पता लगता है कि प्रशासन छात्राओं को पढ़ाने की जगह रोटियां बनाने का काम करा रहा है!

सरकारी स्कूल में रोटियां बनाती छात्राएं

By

Published : May 30, 2019, 3:22 PM IST

पानीपत: गांव उझा के सरकारी स्कूल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सरकारी स्कूल की छात्राओं से काम करवाया जा रहा है. इस वीडियों में आप देख सकते हैं कि बच्चों से बर्तन साफ करवाए जा रहे हैं. वहीं तपती गर्मी में रोटियां भी बनवाई जा रही है.

स्कूल की छात्राओं से काम करवाया जा रहा है. हालांकि स्कूल को खाना बनाने के लिए 5 वर्कर मिली हुई है. लेकिन बावजूद इसके स्कूल की छात्राओं से काम करवाया जा रहा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

इस मामले में जब जिला शिक्षा मौलिक अधिकारी से बात की गई तोउनका कहना था कि बच्चों से किसी प्रकार का कार्य नहीं करवाया जा सकता है ये गलत है. उन्होंने बापोली खंड के बीइओ को जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा कि जो कोई भी इस मामले में दोषी पाया जायेगा. उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details