पानीपत: विधानसभा चुनाव पास क्या आए हरियाणा सरकार के विकास कार्यों में गति दिखने लगी. औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों के नवीनीकरण के लिए उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने 128 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की है.
औद्योगिक नगरी पानीपत को मिली 128 करोड़ रुपये की सौगात, उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने किए मंजूर - industrial minister
औद्योगिक क्षेत्र पानीपत को हरियाणा सरकार की ओर से 128 करोड़ रुपये की सौगात मिली है. उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने क्षेत्र की सड़कों के लिए राशि स्वीकृत कर दी है.
http://10.10.50.70:6060//finalout1/haryana-nle/thumbnail/01-August-2019/4011243_992_4011243_1564668121596.png
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि पानीपत के औद्योगिक क्षेत्र में सड़कों की खस्ता हालत की शिकायत को लेकर जिले के कई उद्योगपति उनसे मिले थे. जिनकी मांग को स्वीकार करते हुए 128 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.
वहीं इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष महागठबंधन की बातें कर रहा है, लेकिन ये बेमेल गठबंधन है. उन्होंने कहा कि जिनके आचार विचार मेल नहीं खाते उनका गठबंधन कैसे चलेगा. इस तरह के गठबंधन उत्तर प्रदेश में फेल हो चुके हैं.