हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: हम भी चौकीदार इसलिए मतदान का बहिष्कार, पढिये पूरी खबर - loksabha elections

पानीपत विधानसभा क्षेत्र के गांव शिमला के निवासियों ने चुनाव बहिष्कार करने का फैसला लिया है. सरकार द्वारा विकास कार्य न करवाए जाने से नाराज हैं ग्रामीण.

ग्रामीणों ने लिया चुनाव बहिष्कार का फैसला

By

Published : May 11, 2019, 4:26 PM IST

पानीपत: 12 मई को प्रदेश की जनता मतदान करेगी और 23 मई को जनता का फैसला सबके सामने होगा, लेकिन पानीपत विधानसभा के अंतर्गत शिमला गांव के निवासियों ने मतदान क बहिष्कार करने का फैसला लिया है.

'हम भी चौकीदार इसलिए मतदान का बहिष्कार'
दरअसल ग्रामीण गांव में विकास कार्य न होने से खासा परेशान हैं. ग्रामीणों ने सरकार को घेरने के लिए पीएम के चौकीदार वाले बयान को लेकर ही अपना नारा भी तैयार कर लिया है. जिस पर लिखा है 'हम भी चौकीदार, इसलिए मतदान का बहिष्कार'. ग्रामीणों के नारे से ये बात तो साफ है कि ग्रामीण सीधे तौर पर अपनी समस्याओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल कर रहे हैं.

ग्रामीणों ने लिया चुनाव बहिष्कार का फैसला

बता दें कि ग्रामीण गांव में प्रसाशन और सरकार द्वारा पानी निकासी की समस्या का समाधान नहीं करवाए जाने से नाराज हैं. अब जब ग्रामीणों का ये विरोध-प्रदर्शन बढ़ा तो प्रशासन को इस बात की सूचना मिली, क्योंकि मतदान कल है तो प्रशासन ने तुरंत गांव का दौरा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details