हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में लगा अर्बन बिलास डिजाइनर फेयर, बड़ी-बड़ी कंपनियों ने लिया हिस्सा - पानीपत हैंडलूम हब

पानीपत की दो बेटियों ने एक छत के नीचे पूरे देश से अलग-अलग डिजाइनर बुलाकर पानीपत के लोगों को फैशन के नए अंदाज से रुबरु करवाया है. अर्बन बिलास फेयर के नाम से लगे इस फेयर में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भी शिरकत की है.

उद्घाटन समारोह में कृष्ण लाल पंवार ने शिरकत की

By

Published : Aug 9, 2019, 11:16 PM IST

पानीपतःशुक्रवार को शहर के एक निजी होटल में अर्बन बिलास के नाम से एक फेयर का आयोजन हुआ. इस मेले में पानीपत की दो बेटियों ने पूरे देश से अलग-अलग डिजाइनर बुलाकर फैशन के नए अंदाज पेश किए. उद्घाटन समारोह में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार और सांसद संजय भाटिया ने भी शिरकत की.

बड़ी-बड़ी कंपनियों ने लिया हिस्सा
परिवहन मंत्री ने कहा कि पानीपत हैंडलूम हब है, ऐसे में पानीपत की बेटियों ने डिजाइनर नहीं होते हुए भी इस तरह के फेयर का आयोजन किया है. उन्होंने बताया कि अर्बन बिलास फेयर में पूरे देश से बड़ी-बड़ी कंपनियों ने हिस्सा लिया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का मिशन है कि पूरे देश में स्किल डेवलपमेंट पर जोर देना और स्किल डेवलपमेंट की यूनिवर्सिटी की स्थापना करना.

क्या कहना है फेयर ऑर्गनिजर का?
अर्बन बिलास फेयर की ऑर्गनिजर प्राची ने बताया कि इस फेयर में बैंगलोर, उत्तर प्रदेश, लुधियाना, पंजाब, मथुरा और चंडीगढ़ के अलावा अन्य कई डिजाइनर इकठ्ठे हुए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी एक कोशिश थी कि एक छत के नीचे सभी प्रकार की डिजाइनर सूट और अलग तरह के पहनावे के वस्त्र उपलब्ध करवाना है. प्राची ने कहा कि जैसे बड़े शहरों में ऐसे फेयर लगते रहते हैं. हमारी कोशिश ये है कि वही फेयर पानीपत के लोगों के लिए आयोजित करवाया जाए.

अनुच्छेद 370 पर परिवहन मंत्री का बयान
इस दौरान अनुच्छेद 370 पर बोलते परिवहन मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मोदी ने इतने कम समय में अनुछेद 370 को हटाकर लोगों को एक उपहार दिया है. उन्होंने कहा कि इससे लोगो की बीजेपी में आस्था जुड़ी है और लोग बीजेपी में शामिल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details