पानीपत:प्रदेश में क्राइम का ग्राफ का लगातार बढ़ता जा रहा है. आए दिन किसी न किसी जिले लूट, हत्या जैसी वारदात की खबर सामने आ रही हैं. ताजा मामला पानीपत से सामने आया है, जहां बदमाशों ने एक महिला को गोली मार दी. महिला का हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अज्ञात शख्स ने महिला को मारी गोली
इस मामले में डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि जिले के बपोली खंड में एक महिला को गोली लगी है. लेकिन गोली किसने और क्यों मारी अभी इसका पता नहीं लग पाया है. डीएसपी का कहना है कि इस मामले में गहनता से जांच की जाएगी और फिर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. हालांकि शुरुआती जांच में महिला के परिजनों पर शक जताया जा रहा है लेकिन महिला के होश में आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा.