पानीपत: आमतौर पर एक इंसान के हाथ पांव की उंगलियां मिलकर 20 होती हैं. किसी-किसी के हाथ और पांव में छह उंगलियां होती हैं. लेकिन, क्या कभी आपने देखा है कि एक ही परिवार के 150 सदस्यों की उंगलियां 6 हैं. किसी के हाथ में 6 उंगलियां हैं तो किसी के पांव में 6 उंगलियां हैं. पानीपत के रहने वाले एक ऐसे परिवार से आपको मिलाने जा रहे हैं, जिसमें हर एक सदस्यों के हाथ और पैर में 6 उंगलियां हैं. अधिकांश बच्चे 6 उंगलियों के साथ पैदा होते हैं या तो उनके हाथ की उंगलियां अच्छे होती हैं या उनके पैर की उंगलियां 6 होती हैं. पहले तो इस परिवार में पैदा होने वाला बच्चा 6 उंगलियों के साथ जन्म लेता था, लेकिन अब इस परिवार की बेटियां किसी दूसरे परिवार में शादी होकर जाती हैं तो उनसे पैदा होने वाले बच्चों की उंगलियां भी 6 होती हैं. यह अधिकांशत: परिवार के बड़े बच्चों में देखने को मिल रहा है.
पानीपत में 20 से अधिक उंगलियों वाला परिवार: पानीपत के बाबरपुर गांव के रहने वाले परिवार के सदस्य जॉनी ने बताया कि पहले उसके पिता के पैर की उंगली अच्छी थी. उसके पिता ने अपनी अनुवांशिक छठी उंगली को कटवा दिया और जब वह पैदा हुआ तो वह भी 6 उंगलियों के साथ पैदा हुआ. उसके पैर की उंगली भी 6 थी. जब उसकी शादी हुई तो उसका बड़ा बेटा भी पैर में छह उंगलियों के साथ पैदा हुआ. जॉनी ने बताया कि करीब 150 लोग उनके परिवार में ऐसे हैं जो 6 उंगलियों वाले हैं. जॉनी ने बताया कि इन उंगलियों से वैसे तो कोई परेशानी नहीं होती, बस चप्पल-जूते पहनने में परेशानी महसूस होती है. उनका आधा परिवार बाबरपुर मंडी में रहता है और आधा परिवार पानीपत के साथ लगते गांव नोहरा में रहता है.