हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में 14 साल की भांजी को लेकर फरार हुआ मामा - panipat news

पानीपत में 14 साल की भांजी को लेकर मामा फरार हो गया. परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई में ढील बरतने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस का कहना है कि उन्होंने टीमें बना दी हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

uncle escaped with her 14 year old niece in panipat
uncle escaped with her 14 year old niece in panipat

By

Published : Jun 16, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 8:38 PM IST

पानीपत: धमीजा कॉलोनी में मामा द्वारा 14 साल की भांजी को घर से भगाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक मामा पिछले छह महीने से पानीपत में अपनी बहन के साथ रहता था. परिजनों ने बताया कि आरोपी 14 साल की भांजी को 6 जून को लेकर फरार हो गया था. जिसके बाद उन्होंने पानीपत किला थाने में मामला दर्ज करवाया.

परिजनों ने पुलिस पर मामले में लापरवाही और गंभीरता से कार्रवाई न करने के आरोप लगाए. जहां आज परिजन कार्रवाई न होने से तंग आकर डीएसपी से मिलने पहुंचे. मामले को लेकर डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को पकड़ने के लिए टीमें लगा दी गई हैं.

पानीपत में 14 साल की भांजी को घर से लेकर फरार हुआ मामा, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें-हनी ट्रैप में फंसा चीन बॉर्डर पर तैनात फौजी, ब्लैकमेल कर मांगे गए 10 लाख रु

वहीं कार्रवाई में ढील को लेकर डीएसपी सतीश वत्स ने कहा कि टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि, आरोपी पिछले 6 महीने से अपनी बहन के घर रह रहा था.

फिलहाल पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है, लेकिन पीड़ित परिवार अपनी बच्ची के लिए इधर से उधर भटक रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस आरोपी मामा को कब तक गिरफ्तार करती है, क्योंकि अभी तक तो परिजन पुलिस पर लापरवाही का ही आरोप लगा रहे हैं.

Last Updated : Jun 16, 2020, 8:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details