पानीपत: गांव नारायणा के पास नहर किनारे सेल्फी लेते युवक का पैर फिसल गया. जिसे बचाने आए पास खड़े फूफरे भाई ने हाथ बढ़ाया. तो वो भी नदी में बह गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने फुफेरे भाई को बाहर निकाल लिया. पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण 17 वर्षीय युवक नदी में बह गया. फुफेरे भाई को लोगो ने सामान्य अस्पताल पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद युवक को छुट्टी दे दी गई. वहीं परिजनों ने लापता युवक की नहर में तलाश शुरू कर दी है.
दरअसल उत्तर प्रदेश के जिला बागपत के गांव असारा निवासी रिजवान(18) ने बताया कि एक महीने पहले वो बागपत के गांव बड़का निवासी अपने ममेरे भाई साहिल(17) के साथ गांव नारायणा में मेहनत मजदूरी करने के लिए आया था.
पानीपत में सेल्फी लेते समय दो युवक नहर में गिरे, एक को राहगीरों ने बचाया, एक पानी में बहा ये भी पढ़ें:भिवानी की नहरों में नहीं पहुंचा पानी, पीने के पानी की हो सकती है समस्या
सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से नहर में जा गिरा युवक
बुधवार को शाम 5 बजे ममेरे भाई साहिल ने नारायणा के पास नहर किनारे फोटो खींचने की जिद की. जिसके बाद वो दोनों नहर पर गए. इसी बीच साहिल नहर किनारे नीचे उतर गया और सेल्फी लेते समय साहिल का पैर फिसल गया. इस दौरान वो पेशाब करने के लिए थोड़ी दूर गया था कि साहिल ने बचाव की आवाज लगाई.
ये भी पढ़ें:पानीपत: बाइक सवार भाई-बहन नहर में गिरे, एक की मौत
स्थानीय लोग एक युवक को बचाने में हुए सफल
जिसके बाद वो दौड़ कर भाई के पास पहुंचा और मदद के लिए हाथ बढ़ाया. तो साहिल ने उसका हाथ पकड़ लिया, लेकिन इस बीच उसका संतुलन बिगड़ गया और वो भी नहर में जा गिरा. इस दौरान स्थानीय लोगों ने उसे देख लिया और दौड़कर उसे बाहर निकाल लिया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने की वजह से साहिल नहर में बह गया. रिजवान ने बताया कि साहिल तीन बहनों का सबसे बड़ा भाई था. उसके पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का पेट पालते हैं.