पानीपत:सर्दी और कोहरा बढ़ने से सड़क हादसों का ग्राफ बढ़ रहा है. ताजा मामला पानीपत के जाटल रोड से सामने आया है. जहां शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों की बाइक कोहरा ज्यादा होने के कारण नहर में जा गिरी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरी बाइक पर उनके साथ चल रहे अन्य रिश्तेदार ने तुरंत नहर में छलांग लगाकर दोनों के शवों को बाहर निकाला.
मिली जानकारी के अनुसार दोनों आपस में साढू बताए जा रहे हैं और दोनों की उम्र 28 ओर 30 वर्ष के बीच है. दोनों युवक बीते रोज कश्यप कॉलोनी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे. इनमें से एक युवक पानीपत के अर्जुन नगर का रहने वाला है और दूसरा सोनीपत का रहने वाला है.