पानीपत:शुगर मिल के पीछे मुखीजा कॉलोनी में शनिवार को दो महिलाओं के बीच जमकर मारपीट हुई. इसमें दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे तक बरसाए. जिसमें एक महिला के सिर में काफी चोटें आई हैं. जबकि दूसरी महिला भी चोटिल हुई. बाद में दोनों महिलाओ को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल में लाया गया और यहां भी महिलाएं एक-दूसरे को कोसते नजर आईं.
पूछताछ में सामने आया कि दोनों महिलाओं में पिछले 8 साल से अच्छी दोस्ती थी. इनमें से एक घरेलू जबकि दूसरी बूटीक चलाने वाली महिला है. बुटीक चलाने वाली महिला ने बताया कि उसकी पड़ोसन दूसरी महिला ने कई महीने पहले उससे मसाज कराने की बात कही थी और उसने मना किया तो दोनों की दोस्ती में दरार आ गई. ये दरार इतनी बढ़ गई कि शनिवार को दोनों में मारपीट तक की नौबत आ गई.