हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में दर्दनाक सड़क हादसे में दादा-दादी की मौके पर मौत, 6 वर्षीय पोता घायल - पानीपत सड़क हादसा दो की मौत

पानीपत में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दादा-दादी की मौत हो गई वहीं उनका 6 साल का पोता गंभीर रूप से घायल हो गया.

grandparents death accident panipat
panipat accident two died

By

Published : Jul 4, 2021, 9:01 PM IST

पानीपत: जिले के गांव उरलाना कलां के पास मोटरसाइकिल सवार दंपति को एक कार ने टक्कर मार दी. टक्कर लगने से दंपति की मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाइक पर सवार उनका पोता गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है.

मिली जानकारी के अनुसार गोहाना निवासी सूरजमल अपनी पत्नी और पोते के साथ रविवार को सफीदों तीर्थ स्थल पर पूजा अर्चना करने के लिए आए थे. वे पूजा अर्चना करके जब वापस जा रहे थे तो रास्ते में उरलाना रोड पर उनकी बाइक किसी अज्ञात कार से टकरा गई. टक्कर लगते ही सूरजमल व उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उनका 6 साल का पोता नैतिक गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें-बीमार रिश्तेदार को देखने जा रही दो महिलाएं हादसे का शिकार, दोनों की मौके पर मौत

ग्रामीणों द्वारा हादसे की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल बच्चे का उपचार पानीपत के सामान्य अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-सिरसा में बाइक सवार लोगों को कई मीटर तक घसीटती ले गई इनोवा गाड़ी, हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details