पानीपत:पानीपत की एंटी नारकोटिक्स सेल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान राजकुमार उर्फ राजू निवासी चुलकाना और संदीप उर्फ ताखा निवासी किशनपुरा पानीपत के रूप में हुई.
एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा नशा तस्करी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया गया है. अभियान के तहत एंटी नारकोटिक्स सेल की एक टीम गश्त के दौरान थाना इसराना क्षेत्र के अंतर्गत परढ़ाना रोड पर गवर्नमेंट कॉलेज के पास मौजूद थी. इसी दौरान पुलिस टीम को गांव परढ़ाना की ओर से एक युवक हाथ में प्लास्टिक की थैली लिए आता दिखाई दिया.
युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर एकदम से वापस मुड़ा और भागने का प्रयास करने लगा तो पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए कुछ कदमों पर ही युवक को काबू कर लिया. उसने अपनी पहचान राजकुमार उर्फ राजू पुत्र रामफल निवासी चुलकाना समालखा के रूप में बताई.