पानीपत: जिले में आए दिन ऐसे हादसे देखने को मिलते हैं जो बेहद ही खौफनाक होते हैं. ताजा मामला सेक्टर-6 से सामने आया है. जहां फ्लाईओवर पर एक कार चालक डॉक्टर रेवाड़ी से करनाल की ओर जा रहा था.
उसने जैसे ही गाड़ी को धीमी गति से चलाना शुरू किया तो पीछे से आ रही वरना गाड़ी ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उनकी गाड़ी फ्लाईओवर के साइड रैम्प पर जा चढ़ी और बड़ा हादसा होने से टला गया.
गनीमत तो ये रही कि इस हादसे में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की.
ये भी पढे़ं-करनाल: नेशनल हाईवे पर ट्रैक्टर और बस की टक्कर, हादसे में 3 किसान घायल
वरना गाड़ी चालक ने बताया कि ट्रक चालक के ओवरटेक के चक्कर में ये हादसा पेश आया. जिससे उनकी गाड़ी दूसरी गाड़ी में जा टकराई. वहीं मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि हादसे में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है. फिलहाल दोनों पक्षो की बात सुनकर उचित कार्रवाई की जाएगी.