पानीपत: आज के दौर में खास दोस्त पर भी भरोसा करना मुश्किल हो गया है. पानीपत में इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली जहां दोस्तों ने ही अपने दोस्त को मौत के घाट उतार (Murder In Panipat) दिया. घटना पानीपत आर के पुरम कॉलोनी की है. दो युवकों ने अपने ही दोस्त को घर की तीसरी मंजिल से फेंक दिया.
रात करीब ढाई बजे तीसरी मंजिल की छत पर सोने जा रहे थे किसी बात को लेकर तीनों दोस्तों का झगड़ा हो गया. झगड़े की आवाज सुनकर इनमें से एक सूरज के पिता जाग गए. उन्होंने तीनों को समझा कर फिर से सुला दिया. कुछ देर बाद तीनों में फिर से झगड़ा हो गया और 15 साल के सूरज को दो दोस्तों ने मकान की तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया. परिजनों ने दोनों लड़कों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. मृतक सूरज का परिवार लंबे वक्त से बिहार से आकर पानीपत में मजदूरी कर अपना गुजर बसर कर रहा था. मृतक सूरज दोस्तों के साथ मिलकर डीजे का काम करता था.