पानीपत:समालखा में एक युवक की मौत का बेहद गंभीर मामला सामने आया है. अनिल नाम के युवक के साथ दो शराबियों ने मारपीट की. जिसके बाद 25 साल के अनिल की मौत हो गई. वारदात रात के 10 बजे का है जब मृतक हल्दाना से अपने घर की तरफ जा रहा था.
जिले में शराबियों का कहर
दरअसल पट्टी कल्याणा गांव का निवासी अनिल अपने साले के साथ घर की तरफ जा रहा था. मृतक का साला अपने किसी काम से वहां से चला गया था. तभी दो शराबियों से अनिल का सामना हुआ और किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. शराब के नशे में उन दो युवकों ने अनिल के सिर पर पत्थर मार दिया. अस्पताल ले जाते समय अनिल ने दम तोड़ दिया.
ये भी जाने- उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे, अगले 48 घंटे कोहरे की संभावना