हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में नशे का कहर, दो शराबियों ने एक युवक के सिर पर ईंट मारकर की हत्या - two alcoholics person killed man in panipat

पानीपत के समालखा में दो शराबियों ने एक युवक की सिर पर ईंट मारकर हत्या कर दी. वारदात रात 10 बजे की है, जब युवक अपने साले के साथ हल्दाना से घर की ओर जा रहा था.

two alcoholics person killed young man in panipat
two alcoholics person killed young man in panipat

By

Published : Dec 6, 2019, 11:15 PM IST

पानीपत:समालखा में एक युवक की मौत का बेहद गंभीर मामला सामने आया है. अनिल नाम के युवक के साथ दो शराबियों ने मारपीट की. जिसके बाद 25 साल के अनिल की मौत हो गई. वारदात रात के 10 बजे का है जब मृतक हल्दाना से अपने घर की तरफ जा रहा था.

जिले में शराबियों का कहर

दरअसल पट्टी कल्याणा गांव का निवासी अनिल अपने साले के साथ घर की तरफ जा रहा था. मृतक का साला अपने किसी काम से वहां से चला गया था. तभी दो शराबियों से अनिल का सामना हुआ और किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. शराब के नशे में उन दो युवकों ने अनिल के सिर पर पत्थर मार दिया. अस्पताल ले जाते समय अनिल ने दम तोड़ दिया.

दो शराबियों ने एक युवक की हत्या की, देखें वीडियो

ये भी जाने- उत्तर भारत के कई इलाकों में तापमान सामान्य से नीचे, अगले 48 घंटे कोहरे की संभावना

सिर पर ईंट मारकर की युवक की हत्या

बताया जा रहा है कि दोनों आरोपियों ने अनिल की बेहरमी से पिटाई की. इस वारदात में किसी आपसी रंजिश का मामला नहीं है. आरोपी मृतक युवक का स्कूटी भी लेकर फरार हो गए.

आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के लिए भिजवा दिया है. दोनों आरोपी फरार चल रहे है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की जल्द से जल्द पकड़ने के दावे कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details