पानीपत:पिस्तौल के बल पर पानीपत में दुकान पर लूट की वारदात (loot in panipat) को अंजाम देने वाले आरोपियों को वारदात के महज 24 घंटे के अंदर ही काबू कर लिया गया है. आरोपियों की पहचान आकाश निवासी हरिनगर व अजय निवासी खुखराना पानीपत के रूप में हुई. थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि दिल्ली पैरलल नहर पर फ्लेट्स के पास स्थित कन्फेसरी की एक दुकान पर शनिवार की शाम पिस्तौल के बल पर हुई लूट की वारदात को पुलिस की टीम ने महज 24 घंटे के दौरान ही सफलता पूर्वक सूलझाते हुए दो आरोपियों को काबू करने में कामयाबी हासिल की है.
इंस्पेक्टर बलराज ने बताया कि लूट की उक्त वारदात की सूचना मिलते ही आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना पुराना औद्योगिक पुलिस की टीम लगातार आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी. पुलिस टीम ने रविवार शाम गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देते हुए हरिनगर से आरोपी आकाश व अजय को काबू कर गहनता से पूछताछ की तो दोनों ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने के बारे में स्वीकारा.
वारदात में प्रयोग अवैध देसी पिस्तौल व लूटी गई नगदी बरामद करने व वारदात में शामिल रहे फरार इनके साथी के ठिकानों का पता लगा काबू करने के लिए गिरफ्तार आरोपी आकाश व अजय को आज न्यायालय में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. इंस्पेक्टर बलराज ने बताया थाना पुराना औद्योगिक में शशि पुत्र रणबीर निवासी शांति नगर पानीपत ने शिकायत देकर बताया था कि उसकी दिल्ली पैरलल नहर बाइपास पर फ्लेट्स के पास कन्फेसरी की दुकान है जहां 29 जनवरी की शाम तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर आए.