पानीपत: मतलौडा के गांव डुमियाना में 7 अप्रैल की देर शाम शराब ठेके में आग लगाने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पानीपत की उरलाना चौकी पुलिस ने आरोपियों को मतलौडा में इदाना मोड़ से अरेस्ट किया. आरोपियों की पहचान संजय पुत्र गौरधन और कुलदीप पुत्र रणधीर निवासी संजौली के रूप में हुई है.
उरलाना चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने शराब ठेके में आग लगाने की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है. पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ है कि दोनों ने शराब ठेके पर पहुंचकर उधार में शराब मांगी थी. जब सेल्समैन ने उधार शराब देने से मना कर दिया तो उनके बीच काफी कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों आरोपी अपनी बाइक लेकर वहां से चले गए. कुछ दूर जाने के बाद बाइक से बोतल में पेट्रोल निकाला और करीब आधा घंटे बाद वापस आकर ठेके में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.