हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में शराब ठेके में आग लगाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, उधार शराब नहीं मिलने पर दिया था वारदात को अंजाम

पानीपत के मतलौडा में शराब के ठेके में आग (Panipat Liquor Shop Fire) लगाने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने ठेके में महज इसलिए आग लगा दी थी क्योंकि सेल्समैन ने उन्हें उधार में शराब नहीं दी थी.

Panipat liquor shop fire
पानीपत शराब ठेके में आग

By

Published : Apr 20, 2023, 10:13 AM IST

Updated : Apr 20, 2023, 10:23 AM IST

पानीपत: मतलौडा के गांव डुमियाना में 7 अप्रैल की देर शाम शराब ठेके में आग लगाने की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पानीपत की उरलाना चौकी पुलिस ने आरोपियों को मतलौडा में इदाना मोड़ से अरेस्ट किया. आरोपियों की पहचान संजय पुत्र गौरधन और कुलदीप पुत्र रणधीर निवासी संजौली के रूप में हुई है.

उरलाना चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने शराब ठेके में आग लगाने की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल की है. पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ है कि दोनों ने शराब ठेके पर पहुंचकर उधार में शराब मांगी थी. जब सेल्समैन ने उधार शराब देने से मना कर दिया तो उनके बीच काफी कहासुनी हो गई. इसके बाद दोनों आरोपी अपनी बाइक लेकर वहां से चले गए. कुछ दूर जाने के बाद बाइक से बोतल में पेट्रोल निकाला और करीब आधा घंटे बाद वापस आकर ठेके में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.

आरोपियों ने पेट्रोल छिड़ककर लगा दी थी ठेके में आग.

ठेके में आग लगाने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. आग लगने से ठेके में रखा डी फ्रीज, कुर्सी, चारपाई के साथ ही गल्ले में रखे 6200 रुपए और जरूरी कागजात जल गए. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बाहर से पेट्रोल छिड़कर आग लगाई जा रही है. घटना के समय ठेके का सेल्समैन भी अंदर बैठा है.

सेल्समैन भागने की कोशिश करता है उससे पहले ही धमाके के साथ ठेके में आग लग जाती है. सेल्समैन किसी तरह अपनी जान बचाता है. सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज की जांच की गई तो आरोपियों की पहचान पानीपत संजौली के रहने वाले संजीव व कुलदीप के रूप में हुई. सब इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की गई एक बाइक बरामद कर ली गई है.

ये भी पढ़ें-उधार शराब नहीं दी तो दो युवकों ने ठेके पर पेट्रोल डालकर लगाई आग, वारदात CCTV में कैद

Last Updated : Apr 20, 2023, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details