हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में महिलाओं से स्नैचिंग करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, हरियाणा से यूपी तक वारदात को देते थे अंजाम - Panipat Local News

पानीपत में स्नैचिंग करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार (Snatcher Arrested in Panipat) किया गया है. पकड़े गए आरोपी हरियाणा और यूपी में अभी तक महिलाओं के कानों से बालियां छीनने की दर्जनों वारदात को अंजाम दे चुके हैं.

Snatcher Arrested in Panipat
Snatcher Arrested in Panipat

By

Published : Jun 5, 2023, 7:45 PM IST

पानीपत: बीते कुछ समय से हरियाणा से लेकर उत्तर प्रदेश तक महिलाओं के साथ स्नैचिंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. पानीपत से लेकर यूपी तक इस तरह की वारदात सामने आ रही है. पानीपत पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह के बताए जा रहे हैं. पकड़े गए आरोपी पानीपत से लेकर यूपी तक स्नेचिंग की कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं. जिसमें 12 से ज्यादा महिलाओं के कानों से बालियों की स्नेचिंग की गई है.

पानीपत पुलिस की सीआईए वन की टीम ने आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी पुलिस रिमांड पर लिए गए हैं. पकड़े गए आरोपी हरियाणा समेत यूपी तक महिलाओं के लिए सिर दर्द बने हुए थे. पलक झपकते ही ये गिरोह महिलाओं और स्कूली छात्राओं के कानों की बाली छीनकर बाइक से फरार हो जाता था.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में 10 महीने में 110 एटीएम फ्रॉड केस का निपटारा, 81 ठग गिरफ्तार, 17 लाख से ज्यादा कैश बरामद

एसपी मयंक मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस गिरोह ने पानीपत से लेकर यूपी के कई जिलों में दर्जनों वारदात को अंजाम दिया है. बीते दिनों यूपी के शामली में इस गिरोह ने एक साथ चार वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद से यूपी और हरियाणा की पुलिस इस गिरोह के सदस्यों की तलाश कर रही थी. आखिरकार 2 आरोपी पानीपत पुलिस के हत्थे चढ़ गये. मयंक मिश्रा ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. दो युवक बाइक पर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दोनों को काबू करने में सफलता हासिल की है. गिरोह ने पुलिस की पूछताछ में दर्जनों वारदात कबूल की है.

पानीपत के इस गिरोह ने 2 ही वारदात को अंजाम दिया पर उत्तर प्रदेश के जिले मुजफ्फरनगर, शामली और कैराना क्षेत्र में इस गिरोह का आतंक फैला हुआ था. महिलाएं घर से बाहर निकलने में भी डरती थी. फिलहाल पानीपत पुलिस लगातार उत्तर प्रदेश पुलिस के संपर्क में है. इनके द्वारा की गई वारदात का ब्योरा लिया जा रहा है. दोनों आरोपियों को पुलिस ने 2 दिन के रिमांड पर लिया है. ताकि इनसे और वारदात का खुलासा किया जा सके.

ये भी पढ़ें:रोहतक में सूने मकान में चोरों ने लगाई सेंध, सोने-चांदी के जेवरात चोरी, धार्मिक यात्रा पर गया था परिवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details