पानीपत:नैन गांव पानीपत में खेत से ट्यूबवेल का इंजन चोरी करने के दो आरोपियों को सीआईए टू पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान अजय पुत्र मोतीराम व राजकुमार पुत्र अमर सिंह के रूप में हुई है. जो कि उत्तर प्रदेश के बगरैन बदायूं का रहने वाला है. हालांकि वो पानीपत में किराए के कमरे में रह रहा था.
सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि उनकी टीम बुधवार को गश्त के दौरान गोहाना रोड पर मौजूद थी. टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की एक पिकअप गाड़ी में संदिग्ध किस्म के दो युवक ट्यूबवेल का इंजन लेकर डाहर गोल चक्कर से गोहाना रोड होते हुए एनएफल नाका की तरफ आ रहे हैं. जिसमें संभावना जताई गई कि वो इंजन चोरी का है.
पुलिस टीम ने जानकारी के आधार पर एनएफएल नाका पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहन की जांच शुरू कर दी. कुछ देर बात डाहर गोल चक्कर की ओर से एक पिकअप गाड़ी आते हुए दिखाई दी. पुलिस ने पिकअप गाड़ी को नाके पर रोका और गाड़ी की तलाशी ली. इस दौरान गाड़ी में पीछे ट्यूबवेल का इंजन भी मिला. पिकअप गाड़ी में ड्राइवर समेत दो युवक मौजूद थे.
पुलिस टीम ने युवकों से पूछताछ की तो उन्होंने अपनी पहचान बताई. जो कि खबर के शुरुआत में ही बता दी गई है. ट्यूबवेल इंजन के बारे में पूछताछ करने पर दोनों युवक बहाने बाजी करने लगे. गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने उक्त इंजन गत शनिवार और रविवार की रात नैन गांव में खेत से चोरी करने के बारे स्वीकार किया. इंजन चोरी की वारदात बारे थाना मतलौडा में गांव नैन निवासी सुरेंद्र की शिकायत पर केस दर्ज है.
ये भी पढ़ें:यमुनानगर में दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, चाकू लगने से एक की मौत
इंस्पेक्टर वीरेंद्र ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह दोनों नशा करने के आदि हैं. नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो दोनों ने मिलकर खेत से इंजन चोरी की उक्त वारदात को अंजाम दिया. दोनों आरोपी चोरीशुदा इंजन को पिकअप गाड़ी में रखकर बेचने के लिए बुधवार को ग्राहक की फिराक में शहर की तरफ आ रहे थे. पुलिस टीम ने उन्हें एनएफएल नाका पर गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग की पिकअप गाड़ी व चोरीशुदा ट्यूबवेल का इंजन बरामद कर पुलिस टीम ने वीरवार को दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया.