पानीपत: समालखा में अनाज मंडी के सामने बुधवार को एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया. दरअसल एक कार को बचाने के चक्कर में ट्रक असंतुलित होकर पलट गया.
इस ट्रक में 2 लोग सवार थे लेकिन गनीमत तो ये रही कि इस हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई. आपको बता दें कि गत्ते से भरा ये ट्रक दिल्ली से करनाल की तरफ जा रहा था कि रास्ते में अचानक हादसे का शिकार हो गया.
घटना की जानकारी देते हुए ट्रक चालक ने बताया कि कार को बचाने के चक्कर में ट्रक का एक पहिया सड़क से नीचे उतर गया और ट्रक असंतुलित होकर सड़क से नीचे जा गिरा. वहीं ट्रक मालिक ने बताया कि ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है और इसमें उनको कुछ रुपयों का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें:पानीपत: ट्रैक्टर की चपेट में आने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत
आगे निकलने की होड़ में वाहन चालक हमेशा गलत तरीके से ओवरटेक करते हैं इसी कारण आए दिन सड़क हादसे होते हैं. आपको बता दें कि पानीपत में आए दिन सड़क हादसे होते रहते हैं और तेज रफ्तार की वजह से कई लोगों की मौत हो जाती है. लेकिन कहीं ना कहीं लोगों में ट्रैफिक नियमों को लेकर जानकारी न होना भी हादसों का बड़ा कारण बन रहा है.