पानीपत:पानीपत के सेक्टर 25 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक का टायर बदलते वक्त जोरदार विस्फोट हो गया. दरअसल, ट्रक की स्टपनी लगाते समय टायर फट गया और जोरदार धमाके के साथ चालक दूसरे ट्रक पर जाकर गिरा. साथ ही इस हादसे में ट्रक चालक की दोनों जांघ फट गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
जानकारी के मुताबिक विनोद शिवा गांव के ट्रांसपोर्टर राजवीर के पास पिछले 6 महीने से चालक की नौकरी कर रहा था. जब वो शाम को रिफाइनरी से ट्रक लोड करके ट्रांसपोर्ट नगर पहुंचा. वहां उसे नया टायर बदलकर स्टपनी हटानी थी. विनोद ने स्टपनी हटाकर नया टायर लगा दिया. इसके बाद वो स्टपनी को ट्रक में टांगने लगा. जैसे ही उसने स्टपनी उठाई, धमाके के साथ टायर फट गया.