पानीपत:गांव बोहली में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. वहीं परिवार ने पत्नी और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप हैं कि अनिल की पत्नी आरती के किसी के साथ नाजायज संबंध थे. पति के मना करने पर वह उसे जान से मारने की धमकी देती थी. और ससुराल पक्ष के लोग भी अपनी बेटी का साथ देते थे. जिसके कारण वह काफी परेशान रहता था.
ये भी पढ़ें:पानीपत: खेत में छिड़काव करने वाली कीटनाशक दवाई से हुई 24 वर्षीय युवक की मौत
बोहली निवासी अनिल की शादी निम्बरी गांव की रहने वाली आरती के साथ हुई थी. बताया जा रहा है अनिल अपने 3 बच्चो को लेकर एक्को गाड़ी में गया था. अनिल का शव पानीपत के गोहाना रोड के पास गाड़ी में ही मिला. जबकि तीनो बच्चो का कुछ भी पता नही है तीनो बच्चे लापता हैं. परिजनों को राहगीरों द्वारा फोन कर सूचना दी गई थी. मौत के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम के बाद ही हो पायेगा.
आपको बता दें कि अनिल एक्को गाड़ी चलाकर अपने परिवार का गुजारा करता था. अनिल के पिता जयचंद का आरोप है कि पत्नी के नाजायज संबंधों के चलते उनके बेटे ने यह कदम उठाया हैं. फिलहाल तीन बच्चे 4 साल वंस 6 साल यश और 8 साल की आंसू अभी लापता हैं. जिनकी तलाश पुलिस कर रही हैं. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत सिविल अस्पताल के शव ग्रह में रखवाया गया है. पुलिस द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही हैं.
ये भी पढ़ें:सामान लेने दुकान गए नाबालिग बच्चे के साथ दुकानदार भाइयों ने किया कुकर्म, गिरफ्तार