हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने की रोडवेज यूनियनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात - पानीपत न्यूज

हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने पानीपत के लोक निर्माण विश्राम गृह में रोडवेज के अलग-अलग रोडवेज यूनियनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. इस दौरान पंवार ने यूनियन प्रतिनिधियों से अलग-अलग मांगो पर विचार-विमर्श किया.

कृष्णलाल पंवार ने की रोडवेज यूनियनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात

By

Published : Sep 12, 2019, 11:55 PM IST

पानीपत:परिवहन, आवास एवं कारागार मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने जिले के लोक निर्माण विश्राम गृह में रोडवेज के अलग-अलग यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कि. इसमें यूनियनों के विभिन्न मांगों पर विचार-विमर्श किया गया. कृष्णलाल पंवार ने इस मामले में बताया कि कर्मचारियों के हड़ताल के दिनों में जो भी टाइम लगा है. उसे ड्यूटी में माना जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन कर्मचारियों पर एस्मा लगाकर कार्रवाई की गई थी. उसे भी खत्म करने के लिए मुख्य सचिव को पत्र लिखा जाएगा, क्योंकि इसे समाप्त करने का अधिकार सिर्फ मुख्य सचिव के पास है.

पंवार ने कहा कि वर्कशॉप में काम करने वाले तकनीकी स्टॉफ और ड्राईवरों और परिचालकों की छुट्टियों के अंतर को भी समाप्त करने का काम किया जाएगा. कृष्णलाल पंवार ने बताया कि 1992 से 2002 के बीच जो चालक और परिचालक भर्ती किए गए थे. जिन्हें यूनियनों ने नियमित करने की मांग की थी, उस पर सहमति दी गई है क्योंकि कर्मचारियों की यह मांगे बहुत पुरानी थी.

कृष्णलाल पंवार ने की रोडवेज यूनियनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात

इसे भी देखें:गर्दन काटने वाले बयान पर सीएम के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग, बीजेपी नेता हर्ष मोहन भारद्वाज ने जारी किया वीडियो...

वहीं कर्मचारियों ने बैठक के बारे में बताते हुए कहा कि इस बैठक से पहले उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की गई. जिसमें इनको नियमित करने पर सहमति जताई गई थी. उन्होंने बताया कि पहली बार 4 बैठकों की कार्यवाही रिपोर्ट को पढ़कर फाइल को आगे बढ़ाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि बसों के निजीकरण का मामला हाईकोर्ट में लंबित है. जो भी फैसला उच्च न्यायालय देगा उसके अनुरुप ही हमलोग कार्यवाही को आगे बढ़ाएंगे. क्योंकि कोर्ट में निजी ऑपरेटरों की सुनवाई चल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details