हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में ऑटो चालकों की मनमानी पड़ रही भारी, घंटो जाम में फंसे रहते हैं लोग - पानीपत में ट्रैफिक की समस्या

पानीपत की सड़कों पर बेखौफ दौड़ते ऑटो लगातार यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके चलते जीटी रोड पर जाम की स्थिति बन रही है. पानीपत पुलिस द्वारा लगातार यातायात नियमों की जागरूकता के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं, उसके बावजूद भी ऑटो चालक नियमों को ताक पर रखकर फोर लाइन पर चलने की जगह जीटी रोड पर चलते हैं. हालात ये हैं कि शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी है.

trafiic jam in panipat
पानीपत में ऑटो चालकों की मनमानी पड़ी भारी

By

Published : Dec 1, 2019, 3:04 PM IST

पानीपतःऐतिहासिक एवं औद्योगिक नगरी पानीपत लगातार जाम की चपेट में रहने लगी है. रविवार को छुट्टी के दिन भी पानीपत के जीटी रोड पर जाम की स्थिति बनी हुई है. जिसका कारण सड़क किनारे लगे ऑटो और रेहड़ी है. ऑटो चालकों द्वारा यातायात के नियमों का लगातार उल्लंघन किया जा रहा है, जिसके चलते जीटी रोड पर जाम लगा हुआ है. ट्रैफिक पुलिस लगातार चालान भी काट रही है, लेकिन उसके बाद भी जाम की समस्या से जनता परेशान है.

यातायात नियमों का उल्लंघन

पानीपत की सड़कों पर बेखौफ दौड़ते ऑटो चालक लगातार यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. जिसके चलते जीटी रोड पर जाम की स्थिति बन रही है. पानीपत पुलिस द्वारा लगातार यातायात नियमों की जागरूकता के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं, उसके बावजूद भी ऑटो चालक नियमों को ताक पर रखकर फोर लाइन पर चलने की जगह जीटी रोड पर चलते हैं. हालात ये हैं कि शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी है.

पानीपत में ऑटो चालकों की मनमानी पड़ी भारी

जीटी रोड पर विकराल ट्रैफिक

जीटी रोड पर जाम की समस्या एक बार फिर विकराल हो गई है. दिन भर ट्रैफिक रेंगता रहता है. इस जाम का कारण है कि जीटी रोड किनारे वाहन खड़े रहते हैं. सर्विस रोड पर दुकानदारों, शोरूम संचालकों, होटल मालिकों और बैंक वालों ने कब्जा कर लिया है. इस कारण वाहनों का पूरा भार जीटी रोड पर आ जाता है. ट्रैफिक पुलिस चालान काटने में व्यस्त रहती है. इस कारण यातायात व्यवस्था लचर हो गई है. जिसका खामियाजा जनता को जाम में जूझ कर भुगतना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंः कैथल में भीषण सड़क हादसा, शादी से लौट रहे चार दोस्तों की मौत

पुलिस का सिरदर्द बने ऑटो चालक

पानीपत में लगातार बढ़ रही ऑटो की संख्या भी पुलिस के लिए सिरदर्द बनने लगी है. ट्रैफिक पुलिसकर्मी का कहना है कि पुलिस लगातार ड्यूटी देती है और ऑटो चालकों के चालान भी करते हैं, लेकिन पानीपत की सड़कों पर ऑटो चालक बगैर सवारी के भी इधर-उधर दौड़ते नजर आते हैं. जिससे जाम लगता है, ऐसे में ऑटो चालकों की मनमानी आम आदमी के लिए भारी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details