पानीपत: हरियाणा में खाकी एक बार फिर दागदार हो गई है. सेवा, सुरक्षा और सहयोग का वायदा करने वाली खाकी ने प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है. मामला पानीपत के टोल प्लाजा का है, जहां एक ट्रैफिक पुलिस का सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेता हुआ कैमरे में कैद हो गया. इस सिपाही के साथ 2 ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.
देखें वीडियो: टोल प्लाजा पर रिश्वत ले रहा पुलिसकर्मी कैमरे में कैद - हरियाणा में खाकी
पानीपत में के टोल प्लाजा पर एक सिपाही का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दो ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी संलिप्त दिखाई दे रहे हैं.
इंस्पेक्टर दिन दहाड़े ओवरलोड ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहा है. पुलिस की रिश्वत खोरी का यह कारनामा वहां खड़े दूसरे ट्रक चालक ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. ट्रैफिक पुलिस और सिपाही आपस में मिलजुल कर रिश्वतखोरी का खेल खेल रहे हैं. इनको रोकने टोकने वाला कोई नहीं है.
वीडियो वायरल होने के बाद जब इस बारे में पानीपत उप पुलिस अधीक्षक से बात हुई तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया है. पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इसकी जांच की जाएगी, देखना होगा वीडियो पुराना तो नहीं है.