पानीपत:जिले के समालखा हलके में मंगलवार देर शाम दुकान से घर लौट रहे एक व्यापारी की लूट के बाद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या (loot murder in panipat) कर दी. मामला समालखा की माता पुली रोड का है. व्यापारी के घर से मात्र 40 मीटर की दूरी पर ही इस वारदात को अंजाम दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार समालखा की माता पुली के पास रहने वाला राजकुमार अग्रवाल पेशे से घी और तेल का व्यापारी है. उसके घर से करीब थोड़ी दूर ही घी-तेल की दुकान है.
वह रोजाना शाम अपने घर लौटता था. रोजाना की तरह आज भी वह दुकान से दिनभर की कमाई को अपने बैग में डालकर दुकान बंद घर जा रहा था. जब वह दुकान और घर के बीच यानि घर से कुल 40 मीटर की दूरी पर था तो इसी दौरान वहां पीछे से एक बाइक सवार दो बदमाश आए. जिन्होंने बाइक को राजकुमार की साइड में धीमा किया और उसे गोली मार दी.