हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: गांव कालखा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 5 को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत - गांव कालखा ट्रैक्टर टक्कर

गांव कालखा में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पांच लोगों को टक्कर मार दी जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है. ये सभी लोग काम पर जाने के लिए सड़क पर खड़े थे जब ये हादसा हुआ.

Panipat accident
गांव कालखा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 5 को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत

By

Published : Feb 10, 2021, 4:38 PM IST

पानीपत: बुधवार को जिले के गांव कालखा में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि मजदूरी करने जा रहे 5 लोगों को ट्रैक्टर ने ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी.

ये भी पढ़ें:VIDEO: तेज रफ्तार गाड़ी ने तीन दुकानों को क्षतिग्रस्त किया, बिजली का पोल तोड़ा

ये पांचों मजदूर काम पर जाने के लिए सड़क किनारे खड़े थे और अपने एक साथी का इंतजार कर रहे थे की तभी पीछे आ रहे एक तेड रफ्तार ट्रैक्टर ने इन लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में 25 वर्षीय रिजवान और 23 वर्षीय उत्तर प्रदेश निवासी मोहसिन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में तीन अन्य लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए रोहतक और इसराना रेफर कर दिया गया है.

गांव कालखा के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने 5 को मारी टक्कर, 2 युवकों की मौत

ये भी पढ़ें:सिरसा में सड़क हादसे में 3 की मौत, दिल दहलाने वाली तस्वीरें CCTV में कैद

वहीं इन लोगों को टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल मृतकों के शव का पोस्टमॉर्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल लाया गया है जिसके बाद उनके शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details