पानीपत:फ्लोरा चौक पर मोबाइल टावर के अंदर एक व्यक्ति का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला. मृतक मोबाइल टावर में तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए आया था. मृतक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा कर परिजनों को इसकी सूचना दी है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय विजय निवासी शामली मोबाइल टावर में काम करता था.