हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में चलती टूरिस्ट बस में लगी आग, बाल-बाल बची 35 सवारियों की जान

पानीपत नेशनल हाइवे-44 पर पट्‌टी कल्याणा गांव के पास शनिवार अल सुबह उस वक्त हडकंप मच गया, जब एक चलती टूरिस्ट बस में आग (Tourist bus Catches Fire In Panipat) लग गई. बस के भीतर सवारियां भी सवार थीं. हालांकि समय रहते सभी सवारियों को बाहर निकाल लिया गया.

Ludhiyana Delhi Bus Catches Fire
पानीपत में चलती टूरिस्ट बस में लगी आग, बाल-बाल बची 35 सवारियों की जान

By

Published : Nov 19, 2022, 3:13 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 6:35 PM IST

पानीपत: समालखा से गुजर रहे नेशनल हाइवे-44 पर एक चलती टूरिस्ट बस में आग लग (Tourist bus Catches Fire In Panipat) गई. गनीमत रही कि बस में सभी लोगों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया. ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. बस में आगजनी की यह घटना समालखा के पट्टीकल्याणा के पास हुई.

मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश से रजिस्टर्ड बस पंजाब के लुधियाना से दिल्ली जा रही (Tourist bus Catches Fire In Panipat) थी. घटना के वक्त बस में करीब 35 यात्री सवार थे. पता लगने पर फायर कर्मी मौके पर पहुंचे. बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. बस में आग लगने का मुख्य कारण बस बोनट में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.

पानीपत में चलती टूरिस्ट बस में लगी आग
बस ड्राइवर परमिंदर सिंह ने बताया की शुक्रवार को देर शाम वो करीब 35 यात्रियों को लेकर बस में लेकर लुधियाना से दिल्ली की ओर जा रहा था. बस जैसे ही समालखा के पट्टीकल्याणा गांव के नजदीक नेशनल हाइवे 44 पहुंची तो बोनट से अचानक धुआं उठने लगा. अचानक आनन- फानन में बस को साइड लगाया. इसके बाद साथ में मौजूद कंडक्टर की मदद से सभी सो रही सवारियों को बाहर निकाला. इतनी देर में बस के काफी हिस्से ने आग पकड़ चुकी थी. इसके बाद सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी.


डायल 112 की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. इसके बाद फायर कर्मी को मौके पर बुलाया गया तब जाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. जब तक आग पर काबू पाया गया बस पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. सभी स्वारियो को दूसरी बस द्वारा दिल्ली भेजा गया है.

Last Updated : Nov 19, 2022, 6:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details