समालखा: जिला पानीपत के समालखा क्षेत्र में एक ईंट भट्टा मजदूर के कमरे में घरेलू गैस लीक होने की वजह से आग लग गई. इस आग की चपेट में मजदूर समेत परिवार के तीन सदस्य आ गए और 70 फीसदी झुलस गए, फिलहाल तीनों का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें:पलवल: घर में अकेले पाकर आरोपी ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, मामला दर्ज
बिहार निवासी वकील ने बताया कि वह सामलखा क्षेत्र के गांव खलीला स्थित सूरज ईंट भट्ठे पर काम करता है. परिवार के साथ वहीं रहता है. शनिवार को उनका गैस सिलेंडर खत्म हो गया था. सिलेंडर लाने के बाद पड़ोसी कार्तिक को सिलेंडर लगाने के लिए बुलाया.कार्तिक ने सिलेंडर बदल दिया. तब कमरे में उसकी पत्नी रानी और भाई मन्नवर मौजूद था. सिलेंडर लगाने के कुछ देर बाद उसकी पत्नी रानी चाय बनाने लगी. जैसे ही गैस चूल्हे को ऑन किया तो पूरे कमरे में आग का गुब्बार फैल गया.