पानीपत:पानीपत के गांव चुलकाना धाम (Panipat Chulkana Dham) से खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई. इस भयानक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 16 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर ट्रॉली को समालखा के पास एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी.
मिली जानकारी के मुताबिक ये हादसा पानीपत के झटीपुर के पास हुआ. जब श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 3 महिलाओं की मौत हो गई जबकि 15 से 16 लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें आगे रेफर कर दिया गया है. पानीपत सामान्य अस्पताल के डॉक्टर दीपक ने बताया कि झटीपुर के पास ये हादसा हुआ है.
एसएचओ समालखा सुनील ने जानकारी देते हुए कहा कि हादसे के शिकार सभी लोग उझा गांव के रहने वाले हैं. ये श्रुद्धालु सुबह तड़के पानीपत चुलकाना धाम से खाटू श्याम बाबा के दर्शन करके लौट रहे थे. तभी अचानक एक ट्रक ने पीछे से उनकी ट्रैक्टर ट्राली को टक्कर मार दी. जिसके बाद ट्रॉली पलट गई. हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया है. फिलहाल उसकी तलाश जारी है.