हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपतः लोगों को सम्मोहित कर ठगी करने वाले तीन ईरानी गिरफ्तार - Three Iranian youth arrested in cheating case in panipat

पानीपत के बाजारों में घूम-घूम कर ठगी करने वाले तीन ईरानी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों युवकों पर सम्मोहित करके पैसे ठगने का आरोप लगाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Three Iranian youth arrested in cheating case in panipat
लोगों को सम्मोहित कर ठगी करने वाले तीन ईरानी काबू

By

Published : Dec 10, 2019, 7:03 PM IST

पानीपत:जिले के बाजारों में आजकल विदेशी ठग सक्रिय हैं जो लोगों को सम्मोहित करते हैं और उनसे पैसे ठगकर फरार हो जाते हैं. शहर के बाजार में तीन ईरानी युवकों को पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

क्या है मामला?
12 दिन पहले एक मेडिकल स्टोर पर तीन ईरानी युवक शैम्पू खरीदने गए. शैम्पू खरीदने के बाद उन्होंने दुकानदार को 100 रुपये का नोट दिया. जिसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक ने उनसे खुल्ले पैसे देने को कहा. जिसपर उन युवकों ने दुकानदार से 100 रुपये से बड़े नोट हैं दिखाने को कहते हैं जिसपर दुकानदार मान जाता है. इसी तरह तीनों युवकों ने उस दुकानदार को अपनी जाल में फंसा कर उनसे हजारों रुपये ठग लिए.वहीं दुकानदार आज एक बर्तन की दुकान से गुजर रहा था तभी उसने उन युवकों को पहचान लिया. जिसके बाद पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को बुलाया और उन ठग युवकों को गिरफ्तार करवाया.

लोगों को सम्मोहित कर ठगी करने वाले तीन ईरानी काबू

इसे भी पढ़ें: विदेश में नौकरी के नाम पर बेच दी जमीन-जायदाद, अब हुए ठगी का शिकार

इस संबंध में बर्तन स्टोर संचालक गोविन्द राव ने बताया कि जैसे ही मेडिकल स्टोर संचालक बर्तन की दुकान में पहुंचा तो उसे देखकर तीनों युवक अपने स्विफ्ट कार में बैठ कर भागने लगे. लेकिन उनकी कार खेल बाजार में फंस गई. जहां लोगों ने उसे काबू कर लिया और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस अधिकारी अतर सिंह ने बताया कि अभी पुछताछ कर रहे हैं कि उन्होंने कितने लोगों को अपना शिकार बनाए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details