पानीपत: बुधवार को सिवाह गांव के पास तेज रफ्तार कैंटर ने चलती कार को पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में कार सवार एक शख्स की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया. कुल मिलाकर इस सड़क हादसे (Road Accident In Panipat) में कार सवार तीन लोगों की मौत हुई है. जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज पीजीआई खानपुर में राजी है. हादसे को अंजाम देकर कैंटर चालक मौके से कैंटर लेकर फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक कार में 5 लोग सवार थे. इन पांचों की आटा गांव के ईंट भट्ठे पर किसी के साथ झगड़ा हुआ था. जिसमें एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसके बाद कार सवार घायल शख्स के इलाज के लिए उसे समालखा के निजी अस्पताल में लेकर गए, लेकिन शख्स की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने घायल को पानीपत के लिए रेफर कर दिया. सिवाह गांव के पास जैसे ही उनकी कार पहुंची तो पीछे से तेज रफ्तार कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी.