हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत: नहर में डूबने से तीन बच्चों की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप - पानीपत तीन बच्चों की मौत

बिंझौल गांव में पतंग का धागा ढूंढने डाई हाउस के अंदर गए 3 बच्चों की नहर में डूबने से मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डाई हाउस के मालिक और कर्मचारियों ने हत्या कर बच्चों के शव नहर में डुबाए हैं.

three children died due to drowning in the canal in panipat
पानीपत: 3 बच्चों की नहर में डूबने से मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

By

Published : Jul 8, 2020, 2:16 PM IST

पानीपत: पानीपत के बिंझौल गांव के रहने वाले तीन मासूम बच्चों की नहर में डूबने की वजह से मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों के मुताबिक गांव के 6 बच्चे नहर के पास स्थित डाई हाउस के अंदर पतंग उड़ाने के लिए धागे की तलाश में पहुंचे थे. डाई हाउस के अंदर पहुंचने के बाद वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों की नजर उन बच्चों पर पड़ गई. जिसके बाद बच्चे डर के मारे नहर की ओर दौड़ने लगे.

बताया जा रहा है कि 6 में से 3 बच्चे तो भागने में कामयाब हुए और बाकी के तीन डर के कारण नहर में कूद गए. तैरना नहीं आने के कारण तीनों बच्चों की नहर में डूबने से मौत हो गई. तीनों बच्चों की मौत के बाद गांव में मातम का माहौल है.

नहर में डूबने से तीन बच्चों की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

दूसरी तरफ मृतक बच्चों के परिजनों ने डाई हाउस के मालिक और कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बच्चों को डाई हाउस के मालिक और कर्मचारियों की ओर से पीटकर हत्या के बाद नहर में फेंक दिया गया है. पुलिस ने तीनों बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है.

ये भी पढ़िए:सोनीपत: गौशाला के टैंक में डूबने से तीन साल के मासूम की मौत

गांववासियों और मृतक के परिजनों ने इंसाफ की मांग की है. उनका कहना है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, तब तक वो शव नहीं उठाएंगे. ज्यादा हंगामे को देखते हुए डीएसपी संदीप मौके पर पहुंचे और लोगों को आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details