हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में बाइक चोर गिरोह के 3 बदमाश गिरफ्तार, आरोपियों से 4 बाइक बरामद, जानिए किन इलाकों से की थी चोरी - panipat latest news

पानीपत पुलिस की एंटी व्हीकल थेप्ट टीम ने बलजीत नगर नाका पर चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरोह के 3 बदमाशों को गिरफ्तार (Bike Thief Arrested in Panipat) किया. आरोपी चोरीशुदा बाइक को बेचने के लिए यूपी जा रहे थे. पूछताछ में आरोपियों से बाइक चोरी की चार अन्य वारदात का भी खुलासा हुआ है.

Bike Thief Arrested in Panipat
पानीपत एंटी व्हीकल थेफ्ट

By

Published : Jun 13, 2023, 8:42 PM IST

पानीपत: बाइक चोरी करने वाले गैंग के तीन बदमाश पानीपत से गिरफ्तार किये गये हैं. पानीपत एंटी व्हीकल थेप्ट टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि सोमवार को उनकी टीम गश्त के दौरान बलजीत नगर नाका पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान संदिग्ध किस्म के तीन युवक एक स्पलेंडर बाइक पर संजय चौक की और से आते हुए दिखाई दिए.

पुलिस टीम ने बताया कि नाके पर बाइक को रुकवाकर युवकों से पूछताछ की गई तो बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहानेबाजी करने लगे. पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ की तो आरोपियों ने बाइक चोरी की वारदात कबूल कर ली. उन्होंने बताया कि अप्रैल में रेलवे रोड के सामने फ्लाईओवर पुल के नीचे से ये बाइक चोरी की गई थी. बाइक चोरी की वारदात के बारे में थाना शहर में रोहित पुत्र अनिल निवासी नारायणा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है.

ये भी पढ़ें-दुकानदार को नशे की लत ने बनाया बाइक चोर, आरोपी की दुकान से चोरी की 7 बाइक बरामद

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि गहनता से पूछताछ करने पर तीनों आरोपियों ने जिले में अलग-अलग स्थान से तीन अन्य बाइक चोरी करना की बात कबूल की है. आरोपियों की निशानदेही पर चोरीशुदा उक्त तीनों बाइक जाटल रोड पर आरोपी सादिक के किराये के कमरे से बरामद की गई. बाइक चोरी की इन सभी वाराद के बारे में थाना शहर और माडल टाउन में मुकदमें दर्ज हैं.

पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों ने शॉर्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए गैंग बनाकर बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू किया. आरोपी विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी करके आरोपी सादिक के किराये के कमरे पर छुपाकर खड़ी कर देते थे. सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार बाइक बरामद कर लिया है. पुलिस टीम ने पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.

  1. 24 अप्रैल को रेलवे रोड के सामने फ्लाई ओवर पुल के नीचे से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की. थाना शहर में रोहित निवासी नारायणा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है.
  2. 9 जून को देवी मंदिर के पास से एक स्पलेंडर बाइक चोरी की. थाना शहर में अनिल, निवासी सौदापुर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है.
  3. 2 जून को थाना शहर क्षेत्र में एक कंपनी के बाहर से एक बाइक चोरी की. थाना शहर में सचिन, निवासी देशराज कॉलोनी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है.
  4. 17 मई को देशवाला चौक के पास से एक बाइक चोरी की. थाना मॉडल टाउन में सुरेश, निवासी दिवाना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है.

ये भी पढ़ें-बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, लग्जरी लाइफ जीने के लिए करते थे चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details