हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: गैंगस्टर काला जठेड़ी का नाम लेकर आढ़ती से मांगी 10 लाख की रंगदारी, तीन आरोपी गिरफ्तार - पानीपत में दस लाख रुपये रंगदारी

Panipat Crime News: हरियाणा के पानीपत जिले में आढ़ती से दस लाख रुपये की रंगदारी (Ten Lakhs Rupees Extortion Case in Panipat) के मामला का पर्दाफाश हुआ है. पानीपत सीआईए-टू की टीम ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

By

Published : Feb 4, 2022, 2:19 PM IST

पानीपत:पानीपत सीआईए-टू पुलिस ने आढ़ती से काला जठेड़ी गैंगस्टर के नाम पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three Accuse Arrested in Panipat) किया है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान अजय, सनील उर्फ साहिल और अखिल निवासी नौल्था पानीपत के रुप में की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किये 3 मोबाईल फोन भी बरामद किए हैं.

इस मामले का पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के संज्ञान में आते ही उन्होनें आरोपियों की पहचान करने और धरपकड़ की जिम्मेवारी सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह और उनकी टीम को सौंपी. सीआईए-टू पुलिस की टीम ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर गहनता से छानबीन कर वारदात को सफलता पूर्वक सुलझाते हुए गुरुवार शाम आरोपियों को नौल्था मोड़ से काबू कर लिया.

पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने इस बारे जानकारी दी कि शुरुआती पुछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ कि तीनों ने शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की योजना बनाई. आरोपी अखिल और सुनील पानीपत गऊशाला मंडी के आढ़ती देवेन्द्र को जानते थे. ये आरोपी देवेन्द्र की दुकान पर फसल बेचते थे. दोनों को जानकारी थी कि देवेन्द्र के पास काफी पैसे हैं. आरोपियों ने अजय के साथ मिलकर फोन में एक एप से 11 जनवरी की शाम फोन किया और काला जठेड़ी का नाम लेकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी.

ये पढे़ं-75 प्रतिशत आरक्षण कानून पर रोक मामला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत करेंगे प्रदेश के उद्योगपतियों से संवाद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने वारदात में विदेशी ऐप का प्रयोग किया था. इसलिए आरोपियों की पहचान करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन सीआईए-टू पुलिस की टीम ने कई तकनीकी पहलुओं पर छानबीन करते हुए ऐप से संबंधित कंपनी से जानकारी हासिल की. जिसके बाद आरोपी का खुलासा हो पाया.

बता दें कि रंगदारी मिलने के बाद देवेन्द्र ने 11 जनवरी को थाना चांदनी बाग में शिकायत दी थी. उसने पुलिस को जानकारी दी थी कि पौने 9 बजे उसके मोबाईल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई. उसने फोन उठाया तो फोन पर बात कर रहे युवक ने धमकी दी कि वो काला जठेड़ी बोल रहा है. कल तक 10 लाख रुपये का इंतजाम कर लेना नहीं तो उसको अंजाम भुगतना पड़ेगा.

ये पढ़ें-हरियाणा में 75 प्रतिशत आरक्षण पर आखिर क्यों लगी रोक, याचिकाकर्ता के वकील से ईटीवी भारत की बातचीत

फोन कटने पर उसी समय के आसपास तीन अंजान नम्बरों से और कॉल आई, जिनसे उसने बात नहीं की. देवेन्द्र की शिकायत के तुरंत बाद रंगदारी समेत धमकी देने की विभिन्न धाराओं के तहत थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया की फोन पर इस प्रकार का खौफ दिखाकर कुछ समय पहले नीरज बवाना गैंग का नाम लेकर पानीपत सेक्टर-25 निवासी आढ़ती संदीप से 25 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी. पानीपत पुलिस ने उक्त वारादात को भी 2 दिन के दौरान ही सफलता पूर्वक सुलझाते हुए आरोपी को काबू कर जेल की सलाखों के पीछे भेजने का काम किया था. एसपी शशांक कुमार सावन ने एक बार फिर कड़े शब्दो में कहा कि जिले में अपराध और अपराधियों को किसी भी सूरत में पनपने नहीं दिया जाएगा.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details