पानीपत:पानीपत सीआईए-टू पुलिस ने आढ़ती से काला जठेड़ी गैंगस्टर के नाम पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने की वारदात का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार (Three Accuse Arrested in Panipat) किया है. पुलिस ने आरोपियों की पहचान अजय, सनील उर्फ साहिल और अखिल निवासी नौल्था पानीपत के रुप में की है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयोग किये 3 मोबाईल फोन भी बरामद किए हैं.
इस मामले का पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन के संज्ञान में आते ही उन्होनें आरोपियों की पहचान करने और धरपकड़ की जिम्मेवारी सीआईए-टू प्रभारी इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह और उनकी टीम को सौंपी. सीआईए-टू पुलिस की टीम ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं पर गहनता से छानबीन कर वारदात को सफलता पूर्वक सुलझाते हुए गुरुवार शाम आरोपियों को नौल्था मोड़ से काबू कर लिया.
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने इस बारे जानकारी दी कि शुरुआती पुछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ कि तीनों ने शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने की योजना बनाई. आरोपी अखिल और सुनील पानीपत गऊशाला मंडी के आढ़ती देवेन्द्र को जानते थे. ये आरोपी देवेन्द्र की दुकान पर फसल बेचते थे. दोनों को जानकारी थी कि देवेन्द्र के पास काफी पैसे हैं. आरोपियों ने अजय के साथ मिलकर फोन में एक एप से 11 जनवरी की शाम फोन किया और काला जठेड़ी का नाम लेकर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी.
ये पढे़ं-75 प्रतिशत आरक्षण कानून पर रोक मामला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत करेंगे प्रदेश के उद्योगपतियों से संवाद
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने वारदात में विदेशी ऐप का प्रयोग किया था. इसलिए आरोपियों की पहचान करना थोड़ा मुश्किल था, लेकिन सीआईए-टू पुलिस की टीम ने कई तकनीकी पहलुओं पर छानबीन करते हुए ऐप से संबंधित कंपनी से जानकारी हासिल की. जिसके बाद आरोपी का खुलासा हो पाया.