हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू - Panipat news

पानीपत के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. हालांकि लोगों को इंटरनेट द्वारा रजिस्ट्रेशन कराने में काफी समस्या आ रही है.

Third phase of corona vaccination starts in Panipat
पानीपत में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू

By

Published : Mar 1, 2021, 1:53 PM IST

पानीपत: कोरोना की रोकथाम को लेकर वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. इस तीसरे चरण में सभी वर्गों के लोगों को इंजेक्शन लगाया जाएगा. पहले दो चरणों में पानीपत जिले के अंदर लगभग 7000 लोगों को इंजेक्शन लगाया जा चुका है.

तीसरे चरण में 60 वर्ष की आयु से अधिक लोगों को इंजेक्शन लगाने की जो गाइडलाइन सरकार द्वारा निर्धारित की गई है. पहले दिन दोपहर तक सिविल अस्पताल में दूसरी डोज के लिए लगभग 23 लोग अपना वैक्सीनेशन करवा कर जा चुके हैं और 30 लोग पहली डोज लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.

पानीपत में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू

तीसरे चरण में वैक्सीनेशन प्रक्रिया के सभी सरकारी संस्थानों पर सरकारी अस्पतालों, पीएचसी और सीएचसी पर वैक्सीनेशन निशुल्क लगाया जाएगा. दूसरी तरफ प्राइवेट संस्थानों में इसके लिए ढ़ाई सौ रुपए फीस निर्धारित की है.

ये भी पढ़ें:चंडीगढ़ पीजीआई में लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन, देखिए तस्वीरें

हालांकि लोगों को इंटरनेट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में काफी समस्याएं आ रही है. 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए ये बहुत मुश्किल साबित हो रहा है. अभी हॉस्पिटल में आए हुए लोगों ने बताया कि वो इधर से उधर धक्के खा रहे हैं, लेकिन उन्हें वैक्सीन नहीं लग पाई है. उनका कहना है कि सीनियर सिटीजन के रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार को अलग से काउंटर बनाना चाहिए और वैक्सीन लगवाने आए लोगों का वहीं रजिस्ट्रेशन करने के बाद टीकाकरण किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें:लोगों का भ्रम दूर करने के लिए पीएम ने लगवाया स्वदेशी भारत बायोटेक का टीका: विज

ABOUT THE AUTHOR

...view details