पानीपत: कोरोना की रोकथाम को लेकर वैक्सीनेशन का तीसरा चरण शुरू हो चुका है. इस तीसरे चरण में सभी वर्गों के लोगों को इंजेक्शन लगाया जाएगा. पहले दो चरणों में पानीपत जिले के अंदर लगभग 7000 लोगों को इंजेक्शन लगाया जा चुका है.
तीसरे चरण में 60 वर्ष की आयु से अधिक लोगों को इंजेक्शन लगाने की जो गाइडलाइन सरकार द्वारा निर्धारित की गई है. पहले दिन दोपहर तक सिविल अस्पताल में दूसरी डोज के लिए लगभग 23 लोग अपना वैक्सीनेशन करवा कर जा चुके हैं और 30 लोग पहली डोज लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं.
तीसरे चरण में वैक्सीनेशन प्रक्रिया के सभी सरकारी संस्थानों पर सरकारी अस्पतालों, पीएचसी और सीएचसी पर वैक्सीनेशन निशुल्क लगाया जाएगा. दूसरी तरफ प्राइवेट संस्थानों में इसके लिए ढ़ाई सौ रुपए फीस निर्धारित की है.