पानीपत: दोस्ती सिर्फ इंसानों में ही नहीं, बल्कि जानवरों के बीच में भी होती है...दोस्ती यानी दिल का वो रिश्ता जो खूब सारी मस्ती, इमानदारी और जज्बातों से जुड़ा होता है और दोस्ती की एक ऐसी ही अनोखी कहानी हम आज लेकर आए हैं हरियाणा के पानीपत जिले के गांव गड़ी भलोर से, जहां एक मादा हिरण और एक महिला की दोस्ती आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है. जी हां, गांव में रहने वाली रेशमा और मादा हिरण टोटो के रिश्ते को देखकर लगेगा की जैसे ये इन दोनों के बीच एक मां और बेटी का रिश्ता है.
ये भी पढ़ें:कहानी सशक्त नारी की: पति ने की बॉर्डर की पहरेदारी, पत्नी ने खेतों की रक्षा के लिए उठा ली बंदूक
रेशमा बताती है कि दिसंबर में वो अपने खेतों में घास काटने के लिए गई थी उसी दौरान वहां एक मादा हिरण अपने बच्चे को जन्म दे रही थी लेकिन जंगली कुत्तों ने मादा हिरण पर हमला कर दिया और वो जान बचा कर वहां से भाग निकली, जिसके बाद रेशमा हिरण के बच्चे को कुत्तों से बचाकर अपने घर ले आई.
घायल इस हिरण के बच्चे को रेशमा ने घर में ही घरेलू उपचार ठीक किया और सर्दी से बचा कर रखा. आज इस हिरण के बच्चो को रेशमा और उसके परिवार से इस कदर प्रेम हो गया है कि वो रेशमा के हाथों से ही खाना खाता है, उसके पास ही सोता और परिवार के सदस्य भी उसे अकेला नहीं छोड़ते.