हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मंदिर का सिक्योरिटी गार्ड ही दानपात्र की नकली चाबी बनवा कर करता था चोरी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान - theft in panipat

पानीपत में मंदिर में चोरी मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. मंदिर में दानपात्र से चोरी में पुलिस ने आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने दानपत्र से चोरी क्यों की जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (security guard theft in temple in panipat)

security guard theft in temple in panipat
पानीपत में मंदिर का सिक्योरिटी गार्ड करता था चोरी

By

Published : Mar 30, 2023, 8:23 PM IST

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में चोरी की घटानाएं आए दिन सामने आ रही हैं. वहीं, पानीपत में चोरी का एक अलग ही मामला सामने आया है. थाना समालखा पुलिस ने चुलकाना स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में हुई दानपात्र से चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी गार्ड पवन पुत्र नरेश निवासी गांव पुरखास को बुधवार शाम को समालखा से गिरफ्तार कर लिया.

थाना समालखा एसएचओ सुनील ने बताया कि आरोपी पवन ने पूछताछ में दानपात्र से नगदी चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया है. आरोपी पवन चुलकाना स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में करीब 5 साल से गार्ड के रूप में काम कर रहा था. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह 21 मार्च की रात मंदिर में एक दानपात्र का ताला खोलकर चोरी कर रहा था, उसी समय मंदिर के पुजारी की नजर उस पर गई तो उसने चोरी किये सारे पैसे दानपात्र में डाल दिए थे.

इससे करीब 10 दिन पहले उसने मंदिर के दानपात्र से 35 हजार रुपए चोरी की थी. उसमें से उसने 30 हजार रुपए अपने महंगे शौक पूरे करने में खर्च कर दिए. आरोपी पवन के कब्जे से बचे 5 हजार रुपए बरामद कर लिए गए हैं. पुलिस की टीम ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है.

ऐसे हुआ खुलासा: गार्ड पवन 9 हजार रुपए तनख्वाह होने के बावजूद मंहगी गाड़ियों में चलने के साथ ही महंगे मोबाइल फोन प्रयोग करता है. पुलिस को शक है गार्ड पवन ने मंदिर में काफी चोरियां की हैं. पवन ने दानपात्र का ताला खोलकर चोरियां की हैं. बता दें कि मंदिर के दानपात्र की चाबियां केवल मंदिर के प्रधान के पास रहती है. पवन ने नकली चाबियां बनवाकर मंदिर से चोरी करता था.

ये भी पढ़ें:पानीपत में कानून को ठेंगा! चोरों ने 9 महीने में एक ही जनरल स्टोर को तीसरी बार बनाया निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details