पानीपत: हरियाणा के पानीपत में चोरी की घटानाएं आए दिन सामने आ रही हैं. वहीं, पानीपत में चोरी का एक अलग ही मामला सामने आया है. थाना समालखा पुलिस ने चुलकाना स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में हुई दानपात्र से चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी करने वाले आरोपी गार्ड पवन पुत्र नरेश निवासी गांव पुरखास को बुधवार शाम को समालखा से गिरफ्तार कर लिया.
थाना समालखा एसएचओ सुनील ने बताया कि आरोपी पवन ने पूछताछ में दानपात्र से नगदी चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया है. आरोपी पवन चुलकाना स्थित श्री श्याम बाबा मंदिर में करीब 5 साल से गार्ड के रूप में काम कर रहा था. पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह 21 मार्च की रात मंदिर में एक दानपात्र का ताला खोलकर चोरी कर रहा था, उसी समय मंदिर के पुजारी की नजर उस पर गई तो उसने चोरी किये सारे पैसे दानपात्र में डाल दिए थे.