पानीपत: पुलिस लाइन में दो पुलिसकर्मियों के घर चोरी (theft in policemen houses in panipat) के मामले में गुरुग्राम पुलिस ने 4 चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चोर पानीपत में पुलिसकर्मियों के घर से चोरी किया सोना बेचने के लिए गुरुग्राम गए थे. गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक चोर 20 तोला सोना लेकर कई ज्वेलर पर गए, शक होने पर एक सुनार ने पुलिस को सूचित किया. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैप लगाकर आरोपियों को पकड़ा. आरोपियों से गुरुग्राम पुलिस ने पूछताछ की तो पानीपत पुलिस लाइन में चोरियों का खुलासा हुआ. जिसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने पानीपत पुलिस को सूचित किया.
अब पानीपत पुलिस ने आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. आपको बता दें कि घर में चोरी होने के बाद चांदनीबाग थाना में तैनात ASI कृष्ण कुमार MP स्थित पंडोखर (pandokhar baba) दरबार पहुंचा था. जहां उन्होंने गद्दीसीन बाबा से अपने क्वार्टर में चोरी करने वाले चोरों का पता पूछा. जिस पर बाबा ने दावा किया था कि सुराग तुम्हारें क्वार्टर में ही छिपा है. पंजाब बॉर्डर से अपराधी पकड़े जाएंगे. 1 से 3 अपराधी पकड़े जाएंगे. बाबा ने कुछ समय बाद चोर का नंबर तक देने की बात कही थी. मिली जानकारी के अनुसार ASI ने बाबा को इतना बताने के 11000 रुपए दिए थे.
इस मामले पर बाबा की भविष्यवाणी झूठी निकली. ना तो चोरी करने वाले 3 थे और ना ही चोर पंजाब बॉर्डर से पकड़े गए. खबर है कि पहले भी ये बाबा कई पुलिसकर्मियों को झूठा सुराग दे कर, कई निर्दोश लोगों गिरफ्तार करा चुका है. अगस्त 2022 में छतरपुर में घर से लापता एक 17 वर्षीय किशोरी की हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए छतरपुर का ASI भी पंडोखर धाम स्थित बाबा के पास पहुंचा था. जहां बाबा के बताने पर ASI ने मृतक लड़की के चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस घटना का जब वीडियो वायरल हुआ तो छतरपुर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले से जुड़े ASI को निलंबित कर दिया.
उसका साथ देने वाले SHO को लाइन हाजिर किया था. इस गुत्थी को सुलझाने के लिए एएसआई अशोक शर्मा बाबा पंडोखर के पास पहुंचा था. जिस पर पंडोखर ने कहा 'कुछ नाम हैं, उन नामों में से एक नाम को मैं ना बोलूं तो समझ लो वही है. बाकी नहीं हैं. तुम्हारे रिकॉर्ड में दर्ज होंगे, ध्यान से सुनना. रवि अहिरवार, राकेश,अमन, अब ढूंढ़ लेना कौन है. तुमने उन लोगों को उठाया है, उनसे पूछा है उनमें से कोई एक है. जिसका मैंने नाम नहीं लिया. उससे ही रहस्य खुलेगा. तुम जितने नाम लिख कर लाए हो, उनमें से एक नाम मैंने नहीं बोला. वहीं से सुराग लगेगा. एक व्यक्ति मझगुवां क्षेत्र का होगा, उसी से राज खुलेगा.'
जिसके बाद एएसआई अशोक शर्मा वापस अपने थाने पहुंचा और थाना प्रभारी को पूरी बात बताई. जिसके बाद थाना प्रभारी ने उस व्यक्ति के परिजन को बुलाया जिसके बारे में पंडोखर ने बोला था. थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने वीडियो दिखाते हुए 17 वर्षीय मृतका संजना अहिरवार के चाचा तीरथ अहिरवार को आरोपी मान कर हिरासत में लेते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की. जिसके विरोध में ग्रामीणों के साथ परिजन SP ऑफिस शिकायत लेकर पहुंच गए और पूरी आपबीती सुनाई. जिसके बाद एसपी सचिन शर्मा ने वीडियो के अनुसार ASI अशोक शर्मा को सस्पेंड कर दिया. साथ ही बमीठा थाना प्रभारी पंकज शर्मा को लाइन हाजिर करते हुए आगे की जांच करने के लिए खजुराहो SDOP मनमोहन सिंह बघेल को जिम्मेदारी दी थी.
ये भी पढ़ें- Theft in Panipat: घर से चोरी हुआ 40 तोला सोना, बाबा के दरबार में पहुंचा हरियाणा पुलिस का जवान
पानीपत में पुलिसकर्मियों के घर चोरी मामला: बता दें कि चांदनीबाग थाना के ASI कृष्ण कुमार के सरकारी क्वार्टर नंबर 151 की अलमारी से 3.75 लाख का कैश, 10 तोला वजनी सोने की चेन लोकेट सहित, 15 तोला वजनी 3 कड़े, 3 तोला वजनी नेकलेस, 3 तोला वजनी मगंलसूत्र, 1 तोला वजनी बच्चे की सोने की चेन, 1 तोला वजनी गलसरी, 8 तोला वजनी 12 सोने की अंगूठियां, 2 तोला वजनी किटी सेट, 4 तोला वजनी 2 सेट, 2 तोला वजनी 1 चेन लोकेट, 4 तोला वजनी 5 जोड़ियां झुमके, आधा तोला वजनी सोने के घुगंरु व करीब 1 किलो चांदी के जेवर चोरी हुए थे.