हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पानीपत में पार्षद अंजली शर्मा के घर चोरी, ताला तोड़कर उड़ाई नकदी

पानीपत में पार्षद अंजली शर्मा के घर चोरी (Theft in councilor house in Panipat) हो गई है. चोरों ने खाली घर पाकर चोरी कर नकद के साथ कुछ सामना लेकर फरार हो गए. पार्षद अंजली शर्मा ने बताया कि 5 जून की रात 12 बजे के करीब उनके घर चोरी हो गई. वह अपने परिवार के साथ घर से बाहर गई हुई थी.

theft in panipat
पानीपत में पार्षद अंजली शर्मा के घर चोरी

By

Published : Jun 7, 2022, 5:03 PM IST

पानीपत:जिले में चोरों का गिरोह पूरी तरह सक्रिय है. लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही है. चोरों ने शहर की वार्ड-3 की पार्षद अंजली शर्मा (councilor Anjali Sharma house in Panipat) के घर को भी निशाना बना लिया. पार्षद अंजली शर्मा बाकी घर के लोगों के साथ कुछ समय के लिए घर से बाहर गई थीं. खाली घर पाकर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसी दौरान चोरों ने घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ दिया.

घर के मेन गेट का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने घर की अलमारी का भी ताला तोड़ दिया. जिसमें नकद रखा हुआ था. चोरों ने अलमारी से 50 हजार नकद निकाल लिए. खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि चोर मुख्य कमरे का ताला खोल पाने में असफल रहे. घर की कीमती चीजें इसी कमरे में रखी हुई थी. पार्षद के घर के अलावा चोरों ने तीन और जगहों पर सेंधमारी की है. तहसील कैंप थाना पुलिस को शिकायत दी गई. शिकायत दर्ज कराते हुए वार्ड-3 की पार्षद अंजली शर्मा ने बताया कि 5 जून की रात 12 बजे के करीब उनके घर चोरी हो गई.

वह अपने परिवार के साथ घर से बाहर गई हुई थी. रात 2 बजे के करीब जब वे घर पहुंची तो देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है. घर की पहली मंजिल व दूसरी मंजिल के कमरों की सभी अलमारियों के ताले टूटे हुए थे. चोरों ने घर से लगभग 50 हजार रुपए की चोरी की है. क्षेत्र में चोरियों की वारदातें बढ़ रही हैं. लेकिन प्रशासन इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है. रिपोर्ट दर्ज कराने आईं पार्षद अंजली शर्मा ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था बिल्कुल चरमरा गई है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details