पानीपत: पॉश इलाके में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. आए दिन जिले में चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला मॉडल टाउन का है. जहां एक परिवार डीजे नाइट में गया था. पीछे से चोरों ने उनके घर में सेंध लगा दी.
पानीपत के मॉडल टाउन में रहने वाले एक परिवार को डीजे नाइट में जाना इस कदर महंगा पड़ गया कि पीछे से चोर मकान में घुसे और 3 लाख रुपये के गहने और 50 हजार की नकदी लेकर फरार हो गए. मॉडल टाउन का परिवार पार्टी खत्म करके सुबह घर लौटा तो सामान बिखरा हुआ था.