हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Theft in Panipat: पानीपत में पैसा छुट्टा कराने के बहाने महिला ने दो दुकानों में की चोरी - Theft in Samalkha section of Panipat

पानीपत में चोरी की खबर सामने (theft in panipat) आई है. पानीपत के समालखा में महिला ने एक युवक के साथ मिलकर दो दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

Theft in Samalkha section of Panipat
पानीपत के समालखा खंड में चोरी

By

Published : Jan 17, 2023, 9:51 AM IST

पानीपत के समालखा खंड में चोरी

पानीपत: समालखा खंड में इन दिनों महिला चोर गिरोह सक्रिय है. पानीपत के समालखा खंड में चोरी की वारदात (Theft in Samalkha section of Panipat) में एक ही दिन में दो दुकानों में चोरी हुई है. चोरी करने वाली एक महिला और उसके साथ एक व्यक्ति शामिल है. बताया जा रहा है कि महिला और युवक दोनों पहले दुकान पर रुपये फुटकर कराने के बहाने आते हैं और दुकानदार को फुसलाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोर दुकान पर पहुंचते ही उससे पैसे छुट्टे करने की बात कही. फिर उसने तेल की बोतलें मांगी. जब दुकानदार भीतर कमरे से बोतलें लेने गया तो पीछे से महिला गल्ला साफ कर साथी संग फरार हो गई. वारदात दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

दूसरी वारदात को भी महिला ने 2 हजार के नोट के लिए खुल्ले करने की बात से ही वारदात को अंजाम दिया है. दुकानदार दीपक ने बताया कि मामला बीते दोपहर का है. वह दुकान पर बैठा हुआ था. तभी दुकान पर एक महिला और एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आए. महिला दुकान पर आई और उससे 2 हजार रुपये का नोट खुल्ला करने को कहा.

दीपक ने गल्ले से 500-500 रुपये के नोट महिला को दे दिए और 2000 का नोट गल्ले में रख लिया. इसके बाद महिला ने तेल की बोतल देने का कहा. जैसे ही वह बोतल लेने के लिए अंदर गया तो महिला ने दुकान के गल्ले में रखे साढ़े आठ हजार रुपये निकाल लिए और अपने साथी के साथ फरार हो गई. दूसरी दुकान पर भी महिला ने 2 बोतल की मांग की. दुकानदार ने बोतल महिला को दे दी.

यह भी पढ़ें-रेवाड़ी में पॉलिटेक्निक के छात्र ने की भैंस की चोरी, 2 आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद महिला ने तिल के तेल की 2 बोतलें मांगी. जैसे ही दुकानदार बोतलें लेने के लिए गया तो दुकान का गल्ला खुला मिला. चेक किया तो गल्ले में रखे 3500 रुपये गायब मिले. फिलहाल पानीपत में चोरी के मामले पर दुकानदार ने महिला की शिकायत पुलिस को दे दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details