पानीपत: समालखा खंड में इन दिनों महिला चोर गिरोह सक्रिय है. पानीपत के समालखा खंड में चोरी की वारदात (Theft in Samalkha section of Panipat) में एक ही दिन में दो दुकानों में चोरी हुई है. चोरी करने वाली एक महिला और उसके साथ एक व्यक्ति शामिल है. बताया जा रहा है कि महिला और युवक दोनों पहले दुकान पर रुपये फुटकर कराने के बहाने आते हैं और दुकानदार को फुसलाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोर दुकान पर पहुंचते ही उससे पैसे छुट्टे करने की बात कही. फिर उसने तेल की बोतलें मांगी. जब दुकानदार भीतर कमरे से बोतलें लेने गया तो पीछे से महिला गल्ला साफ कर साथी संग फरार हो गई. वारदात दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
दूसरी वारदात को भी महिला ने 2 हजार के नोट के लिए खुल्ले करने की बात से ही वारदात को अंजाम दिया है. दुकानदार दीपक ने बताया कि मामला बीते दोपहर का है. वह दुकान पर बैठा हुआ था. तभी दुकान पर एक महिला और एक व्यक्ति बाइक पर सवार होकर आए. महिला दुकान पर आई और उससे 2 हजार रुपये का नोट खुल्ला करने को कहा.